अमेठीः सड़क दुर्घटना में बुजुर्ग घायल
July 04, 2025
अमेठी। बीती रात करीब 9 बजे थाना संग्रामपुर क्षेत्र के बढ़ईपुर मजरा मिश्रौली बड़गांव निवासी अवधेश पुत्र सियाराम उम्र 58 वर्ष अपने दो पहिया वाहन से किठौर बाजार से घर आ रहा था रास्ते में अज्ञात वाहन की चपेट में आने से चोटिल हो गया। अवधेश को एंबुलेंस के माध्यम से शानदार स्वास्थ्य का संग्रामपुर लाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। परिजनों के अनुसार किठावर बाजार से गरीब 9रू00 बजे रात बढ़ईपुर घर आ रहे थे की सरैया बड़गांव के पास किसी अज्ञात वाहन से इनकी दो पहिया वाहन टकरा गई जिससे अवधेश को गंभीर चोट आ गई।