Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

पीलीभीतः विद्यालय मर्जर के विरोध में कांग्रेस का प्रदर्शन, राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन! बलराम गुप्ता व हरप्रीत चब्बा के नेतृत्व में जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर जताया विरोध



पीलीभीत। प्रदेश सरकार द्वारा पांच हजार प्राथमिक एवं जूनियर विद्यालयों को बंद कर उन्हें अन्य विद्यालयों में मर्ज करने के निर्णय के विरोध में मंगलवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन कर राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन सौंपा। इस दौरान सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की गई।प्रदर्शन का नेतृत्व उत्तर प्रदेश कांग्रेस के फ्रंटल संगठन के समन्वयक बलराम गुप्ता एवं कांग्रेस के जिला अध्यक्ष हरप्रीत सिंह चब्बा ने किया। कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि सरकार छात्रों, युवाओं व बेरोजगारों के हितों की अनदेखी कर रही है। इस फैसले से न केवल ग्रामीण बच्चों की शिक्षा बाधित होगी, बल्कि मिड डे मील योजना से जुड़े कई श्रमिकों की आजीविका भी छिन जाएगी।ज्ञापन में कहा गया कि मथना जप्ती, मटैना, ढकिया सहित जिले के कई गांवों के स्कूलों को दूरदराज विद्यालयों में मर्ज कर दिया गया है, जिससे बच्चों को काफी दूर जाना पड़ेगा। इससे बच्चों की शिक्षा पर नकारात्मक असर पड़ेगा और कई छात्र स्कूल जाना छोड़ भी सकते हैं। ज्ञापन में यह भी उल्लेख किया गया कि इस मामले में 51 छात्र इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ खंडपीठ में याचिका दाखिल कर चुके हैं।

इस अवसर पर कांग्रेस कार्यालय पर आयोजित सभा में बलराम गुप्ता ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में सरकार की उदासीनता उसकी गलत नीयत को दर्शाती है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी पूरे प्रदेश में इस जनविरोधी फैसले के खिलाफ संघर्ष करेगी।प्रदर्शन में कांग्रेस के शहर अध्यक्ष श्रीकृष्णा गंगवार, प्रवक्ता एडवोकेट हेमंत मिश्र, एडवोकेट यूसुफ मलिक, एडवोकेट अनवर अनीश, एडवोकेट वासुदेव ठाकुर, एडवोकेट राजीव गंगवार, एडवोकेट इश्तियाक अंसारी, पूर्व शहर अध्यक्ष अभिनव गुप्ता श्गोल्डीश्, युवा कांग्रेस अध्यक्ष राजेश वर्मा, आशिया फातिमा, सैयद तौकीर अहमद, मुर्शीद मिर्जा, अमन अंसारी, अरशद आलम, मोहम्मद हिजरत, मोहम्मद कासिम, मोहम्मद हयात, नसीम जहां, हरीश मौर्य, कुंवर सेन पासवान सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |