तृणमूल कांग्रेस नेता रज्जाक खान की हत्या, बदमाशों ने ताबड़तोड़ बरसाईं गोलियां
July 11, 2025
तृणमूल कांग्रेस नेता रज्जाक खान की घर जाते वक्त हत्या कर दी गई. वे एक पार्टी के कार्यक्रम में शामिल होकर दक्षिण 24 परगना जिले के भांगोर स्थित अपने घर लौट रहे थे. स्थानीय लोगों का दावा है कि बदमाश सड़क किनारे झाड़ियों में छिपे हुए थे और घात लगाए बैठे थे. जैसे ही रज्जाक की बाइक काशीपुर के बिजयगंज पहुंची तभी बदमाशों ने झाड़ियों से निकलकर गोलीबारी शुरू कर दी. इसके बाद तृणमूल कांग्रेस नेता गोलियों से छलनी होने के बाद जमीन पर गिर पड़े. मौत की पुष्टि करने के लिए बदमाशों ने धारदार हथियारों से भी उनपर ताबड़तोड़ वार किए.
घटना के बाद कोलकाता पुलिस आयुक्त मनोज वर्मा मौके पर पहुंचे और मोर्चा संभालते हुए जांच शुरू दी. इसके तहत उन्होंने सबसे पहले अपराधियों की तलाश के लिए खोजी कुत्तों को सर्च के लिए तैनात कराया और घटनास्थल के आस-पास के इलाकों की छानबीन शुरू करवाई. इसके साथ ही इलाके की घेराबंदी की गई है. तृणमूल नेताओं ने दावा किया कि यह इंडियन सेक्युलर फ्रंट (ISF) के लोगों का काम था. वहीं अब तक हत्या से जुड़े मामले में दो लोगों को हिरासत में लिया गया है. रज्जाक खान की हत्या ने बंगाल की राजनीति में एक बार फिर हिंसा और प्रतिद्वंद्विता के मुद्दे को सामने ला दिया है. पुलिस की जांच जारी है और अब पूरे राज्य की नजर इस मामले की प्रगति पर टिकी हुई है.
तृणमूल कांग्रेस नेता रज्जाक खान की मौत की खबर सुनते ही कैनिंग से तृणमूल विधायक शोकत मोल्ला मौके पर पहुंचे. उन्होंने अपने करीबी मित्र की मौत पर शोक जताया और जल्द-से-जल्द पुलिस प्रशासन से अपराधियों को पकड़ने की मांग की. वहीं मामले को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की तरफ से कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है.