शाहबाद। बीती दस जुलाई को वादी महेंद्र की तहरीर के आधार पर अज्ञात चोरों द्वारा महेंद्र सिंह के घर मे घुसकर उसके व उसके भाईयों के कमरों मे बक्से व अलमारी से सोने के कुण्डल, अंगूठी व चाँदी की पायल आदि आभूषण व 22,000 रुपए की चोरी कर ले जाने के संबंध मे थाना शाहबाद पर संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया था।
बुधवार को थाना शाहबाद, पुलिस द्वारा विवेचना के क्रम में मुखबिर की सूचना पर मुकदमा उपरोक्त मे प्रकाश में आये चार अभियुक्तगण .शिवांग उर्फ नन्हें निवासी ग्राम अहलादपुर थाना बिलारी जनपद मुरादाबाद, वारिश निवासी ग्राम मित्तरपुर थाना शाहबाद.अनस निवासी ग्राम मित्तरपुर थाना शाहबाद,.परवेज निवासी बड़ागांव थाना सैफनी जनपद रामपुर को चोरी किये गये माल एवं तीन अवैध तमंचे 315 बोर,एक अवैध पौनिया 12 बोर के साथ जयतोली रोड चन्द्रखड़ताल मन्दिर वाले रास्ते के बराबर में बाग में बनी कोठरी से गिरफ्तार किया गया
ये सामान हुआ बरामद-एक मंगलसूत्र दो लेडीज अंगूठी दो जोड़े कुण्डल दो जोड़े बाली दो नाक के लौंग पीली धातु दो नाक के लौंग पीली धातु, चार खड़ुआ बच्चे सफेद धातु,चार जोड़ी पाजेब सफेद धातु,चार सिक्के सफेद धातु एक छोटा हैण्ड बैंग मस्टर्ड रंग जिसमे नगद 10000 रुपए,एक आधार कार्ड तीन अवैध तमंचे 315 बोर मय 08 कारतूस 315 बोर एक पौनिया 12 बोर मय 02 अदद कारूतस। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक पंकज पंत उपनिरीक्षक अंशुल कुमारमुख्य आरक्षी संजीव कुमार, मुख्य आरक्षी देवराज सिंह, आरक्षी नफासत अली आरक्षी पिंटू सिंह आरक्षी रोहित कुमार शामिल रहें।