बलियाः संपर्क मार्ग खराब होने से चलना मुश्किल, अधिवक्ताओं ने डीएम को पत्रक सौंपा
July 02, 2025
बलिया। सम्पर्क मार्ग खराब होने से नाराज वकीलों ने बुधवार को अधिवक्ता मुलायम के नेतृत्व में डीएम को पत्रक सौंपा। इस दौरान अधिवक्ता मुलायम ने कहा कि जनपद के करनी ग्रामसभा में हरनाथ यादव के घर से मेरे घर तक करीब 200 मीटर सम्पर्क मार्ग कीचड़ से भरा हुआ है।जिससे आवागमन में घोर परेशानियों का सामना करना है।कहा कि मेरे द्वारा व्यक्तिगत रूप से ग्राम प्रधान तथा बीडीओ से कई बार मिलकर समस्या के समाधान के लिए आग्रह किया गया। लेकिन मौके पर कोई कार्य नहीं हुआ। कीचड़ तथा पानी से होकर गांव की जनता किसी तरह आवागमन कर रही है। एडवोकेट मुलायम ने कहा कि अभी बीते कल ही मैं अदालत से घर जा रहा था तो कीचड़ की वजह से गिर गया। जिसकी वजह से ड्रेस तथा जूता आदि खराब हो गया।इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि उक्त मार्ग की क्या स्थिति है और ग्रामीण उक्त मार्ग से कैसे आवागमन करते हैं। कहा कि ग्राम प्रधान अपने घर कि तरफ तो काम करा रहे हैं लेकिन इधर उनका ध्यान नहीं है। कहा कि ऐसी जनसमस्या का समाधान तत्काल कराना जनहित में है। ताकि ग्रामीणों के आवागमन में दिक्कतों का सामना न करना पड़े।