लखनऊ: ट्रैक्टर धोने को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष, तीन गंभीर घायल! महिगवां थाना क्षेत्र के बाजपुर गंगौरा गांव की घटना, आरोपी मौके से फरार
July 10, 2025
लखनऊ। लखनऊ कमिश्नरेट के महिगवां थाना क्षेत्र के बाजपुर गंगौरा गांव में मंगलवार को मामूली कहासुनी ने देखते ही देखते खूनी रूप ले लिया। बता दें कि ट्रैक्टर धोने को लेकर शुरू हुए विवाद में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई, जिसमें एक ही परिवार के तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।जानकारी के अनुसार, गांव निवासी महेंद्र रामसिंह अपने ट्रैक्टर को छोटे लाल के घर के सामने धो रहे थे। छोटे लाल द्वारा आपत्ति जताए जाने पर कहासुनी मारपीट में बदल गई। आरोप है कि महेंद्र व उसके साथियों ने लोहे की रॉड, चाकू व बांका से छोटे लाल, रामकुमार और उषा पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया, जिससे तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं घटना के बाद हमलावर ट्रैक्टर लेकर मौके से फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा और पीड़ित की तहरीर पर नामजद रिपोर्ट दर्ज कर ली है।महिंगवां थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की गंभीरता से जांच की जा रही है। आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए गए हैं।