लखनऊ: रिचार्ज के लिए रुपए न देने पर सब्जी विक्रेता के पेट में घोंपा चाकू
July 10, 2025
लखनऊ । कृष्णा नगर कोतवाली क्षेत्र के विजय नगर क्षेत्र में सब्जी बेचने वाले एक युवक पर बुधवार शाम रिचार्ज के लिए रुपए मांगने पर न देना महंगा पड़ गया ।गुस्साए युवक ने चाकू से सब्जी विक्रेता के पेट में चाकू मार दिया जिससे बाजार में हड़कंप मच गया पत्नी की शिकायत पर कृष्णा नगर पुलिस मुकदमा दर्ज कर आरोपित युवक को कस्टडी में ले लिया है।मूलरूप से ग्राम मई थाना पीपरपूर जनपद अमेठी का रहने वाला संदीप गौतम अपने परिवार संग विजय नगर भानू सिंह के हाते में किराये पर रहकर विजय नगर नहर सब्जी मंडी में सब्जी बेचने का कार्य करता है।घायल सब्जी विक्रेता की पत्नी किरन गौतम के अनुसार बुधवार शाम करीब 5रू30 बजे आयुष गुप्ता उर्फ शीबू पुत्र राजेन्द्र निवासी अलीनगर सुनहरा उनकी दुकान पर आया और रिचार्ज के लिए रुपए मांगने लगा पैसे देने से मना करने पर गुस्साए शिबू ने सब्जी वाली चाकू उठाकर उसके पति के पेट में घोंप दिया जिससे उसके पति लहूलुहान हो गए और पेट पकड़ गिर पड़े अचानक हुए इस घटना से हड़कंप मच गया जिसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई।कृष्णा नगर इंस्पेक्टर पी के सिंह के अनुसार घायल की पत्नी की नामजद शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर आरोपित युवक को कस्टडी में ले लिया गया है ।