जामो: डीएम साहब। आखिर कब होगी सड़क गड्ढा मुक्त
July 14, 2025
जामो/अमेठी। शारदा सहायक खंड 49 पर गोगमऊ से लेकर के पीसीएफ गोदाम तक वाला रोड पीसीएफ गोदाम के सामने तक लगभग दर्जन भर से अधिक बड़े-बड़े गड्ढे हैं लोग गिर करके इसमें चोटिहिल होते हैं जबकि गो गमऊ से लेकर के गोरियाबाद तक की सड़क बहुत ही अच्छी है लोग अच्छी तरह से आते जाते हैं और फर्राटा भरते हैं लेकि गो गमऊ से लेकर के पीसीएफ गोदाम के पास जामो रोड तक लगभग पीसीएफ गोदाम तक सड़क काफी जगह खराब है कई जगह खड्डे हैं पानी इसमें भरा रहता है लोग इसमें गिर करके चोटिहिल होते हैं जब पानी नहीं रहता तो लोग वैसे भी गिर करके चोटिहिल हुआ करते हैं क्योंकि गड्ढे कई काफी गहरे हो चुके हैं स्थानीय लोगों का कहना है कि जिलाधिकारी अमेठी और प्रदेश के पीडब्ल्यूडी विभाग के मंत्री महोदय केशव प्रसाद मौर्य जी संज्ञान में लेकर के इस सड़क का मरम्मती कारण गड्ढा मुक्त कारायें जिससे आवागमन में लोगों को सुगमता मिल सके अन्यथा लोग गिर करके चोटिहिल होते रहेंगे कपड़े खराब होते रहेंगे । यदि यह सड़क जामों टंकी वाले रोड के सामने से थोड़ा अधिक तक चैड़ी हो चुकी है पीसीएफ गोदाम से गोगमभ तक चैड़ीकरण करा दिया जाए तो जामो में जो ब्लॉक में जामो से गौरीगंज सड़क जाती है दबाव सड़क पर हो जाता है जाम हो जाता है उससे राहत मिलेगी काफी गाड़ियां इधर से ही निकल जाया करेंगे जामो के लोगों ने सड़क के चैडी करण या मरमती करण की मांग की है।