Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

गौरीगंज: सडक पर उतारी कांग्रेस, बोले जिलाध्यक्ष-सरकार की अराजकता के खिलाफ लड़ाई लड़ता रहूंगा


गौरीगंज/अमेठी।
अपनी मांगो को लेकर कल कांग्रेस नेताओ ने धराना दिया और एक ज्ञापन भी सौपा। कांग्रेस नेताओ ने ज्ञापन मे कहा कि सनातन धर्म में काशी का सर्वाधिक महत्वपूर्ण स्थान है यह ऐसा पवित्र स्थान है जो प्रदेश ही नहीं अपितु सम्पूर्ण देशवासियों के आस्था व विश्वास का प्रतीक है। काशी जैसे धार्मिक मान्यता वाले शहर में आम जनता मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस रही है। सामान्य दिनों को छोड़िये सावन के इस पवित्र मास में भी श्रद्वालुओं की सुविधा का कोई इंतजाम नहीं किया गया है। लोगो ने कहा कि भाजपा की डबल इंजन सरकार फर्जी विकास का ढिंढोरा पीटती है और सिर्फ लुभावने नारे तक सीमित है। जनप्रतिनिधियों द्वारा आम जनता की तकलीफों की ओर सरकार का ध्यान आकृष्ट कराने पर दमनात्मक कार्यवाही की जा रही है और फर्जी मुकदमा दर्ज करवाकर लोकतंत्र को कुचलने का काम किया जा रहा है। जिसका ताजा उदाहरण दिनांक 10 जुलाई 2025 को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मा0 अजय राय जी पूर्व मंत्री के नेतृत्व में वाराणसी के जिला एवं शहर अध्यक्ष सहित 10 कांग्रसेजनों के खिलाफ दर्ज कराया गया फर्जी मुकदमा है। यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है। कांग्रेस पार्टी प्रदेश सरकार के इस अन्यायपूर्ण और अलोकतांत्रिक कार्यवाही का प्रतिकार करती है। प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के साथ वाराणसी के जिला एवं शहर अध्यक्ष सहित तमाम कांग्रेसजनों ने वाराणसी में जलभराव, ध्वस्त सीवर, पीड़ित दुकानदार, रोपवे, जाम से परेशान जनता, कांवर यात्रियों की समस्याओं के निराकरण हेतु सरकार का ध्यान आकृष्ट कराने हेतु पदयात्रा निकाल रहे थे, जिस पर प्रदेश सरकार के इशारे पर वाराणसी के सिगरा थाने में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय पूर्व मंत्री सहित 10 कांग्रेसजनों पर मुकदमा दर्ज कराया गया है। जिला अध्यक्ष प्रदीप सिंघल ने कहा कि डबल इंजन की सरकार के अलोक तांत्रिक रवैया के खिलाफ कांग्रेस लोकतान्त्रिक तरीके से सदैव लड़ाई लड़ी है और लड़ती रहेगी। कार्यक्रम में प्रभारी फरहान वारसी,परमानंद मिश्रा,प्रवक्ता अनिल सिंह,वीरेंद्र मिश्रा,रमाकांती राजीव सिंह,अशोक शुक्ला,राम मनोहर,क्लावती मौर्य,मो मतीन,ममता पाण्डेय, सहित सैकड़ों कांग्रेस जन उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |