शाहबाद: चंद्र खड़ताल मंदिर पर लगे मेले की आपदा मित्रों ने संभाली कमान
July 09, 2025
शाहबाद। पुलिस के महत्वपूर्ण सहयोगी बन रहे आपदा मित्रों ने चंद्र खड़ताल मंदिर पर लगने वाले मेले की कमान भी संभाली और मेला कमेटी सदस्यों व पुलिस कर्मियों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर सहयोग किया। दूर दराज से आए लोगों को मंदिर तक पहुंचाने की व्यवस्था, उन्हें पंक्तिबद्ध तरीके से पूजन पाठन करने की व्यवस्था एवं भंडारे के समय भी किसी प्रकार की परेशानी श्रद्धालुओं को ना आए, उसके लिए भी आपदा मित्र लगातार सहयोग करते दिखाई दिए। पुलिस के साथ-साथ आपदा मित्र भी मेला स्थल के चप्पे चप्पे पर मौजूद रहे और उन्होंने सभी व्यवस्थाओं को सुचारू रखने में प्रशासन की मदद भी की। चंद्रवंशी भुर्जी समाज उत्थान समिति के पदाधिकारियों ने पुलिस के साथ-साथ आपदा मित्रों को भी सम्मानित करने का मन बनाया है। उन्हें उम्मीद है कि आने वाले समय में आपदा मित्र समाज की एक आवश्यकता बन जाएंगे। सहयोग करने वाले आपदा मित्रों में जिलाध्यक्ष विजयपाल, टोली नायक ऋषभ, गजेंद्र, सुरेंद्र, अरविंद, दुष्यंत, दिनेश, सिंटू ,लखन, केदार सिंह, अंकित, राजकमल, जयवीर, मनोज, दीनदयाल, धीर सिंह व राहुल आदि रहे।