पीलीभीत: किसानों से की शरदकालीन गन्ना बुवाई की अपील, युनिट हेड ने किया सट्टा प्रदर्शन का निरीक्षण
July 31, 2025
बरखेड़ा/पीलीभीत। बजाज हिन्दुस्थान शुगर लिमिटेड चीनी मिल बरखेड़ा के युनिट हेड जितेन्द्र सिंह जादौन एवं अपर महाप्रबंधक (गन्ना) प्रदीप कुमार ने ग्राम रमपुरा, नत्थू, डंडियां, लच्छीपुर एवं मूसेपुर का दौरा कर किसानों से संवाद किया। इस दौरान उन्होंने गन्ना किसानों से आगामी शरदकालीन गन्ना बुवाई को प्राथमिकता देने की अपील की।दौरे के दौरान इकाई प्रमुख ने चल रहे सट्टा प्रदर्शन का निरीक्षण भी किया और किसानों को सलाह दी कि वे अपने सर्वे सट्टों की जांच अवश्य कर लें। यदि किसी प्रकार की त्रुटि या शिकायत हो, तो समय रहते उसे गन्ना समिति के माध्यम से दुरुस्त करा लें।इस मौके पर अपर महाप्रबंधक गन्ना प्रदीप कुमार ने जानकारी दी कि जिन किसानों का अभी तक सट्टा नहीं बना है, वे 30 सितंबर तक गन्ना समिति की सदस्यता अवश्य ले लें, जिससे आगामी पेराई सत्र में गन्ना आपूर्ति में कोई असुविधा न हो।