शाहबाद: शराब बेचने से मना करने के विरोध में दलित युवक को पीटा, थाने में दी तहरीर
July 31, 2025
शाहबाद। थाना शाहबाद के ढकिया चैकी क्षेत्र में पकोड़ी के ठेले पर शराब बेचने का विरोध करने पर एक युवक को पीटा दिया थाना शाहबाद क्षेत्र के ग्राम भौरकी जदीद निवासी पीड़ित ओमप्रकाश का आरोप है कि वह अपने खेत से बीती 27 जुलाई तारीख को साय 5 बजे अपने घर आ रहा था तभी ओमप्रकाश के गाँव के ही कुछ लोगों गाँव के बाहर सड़क किनारे अपनी पकोड़ी की दुकान लगाते हैं व उसी दुकान पर उपरोक्त लोग अवैध रूप से शराब बेचते हैं पीड़ित उपरोक्त की दुकान पर पकोड़ी लेने के लिए रूका तभी उसने देखा कि उपरोक्त लोग पकोड़ी की दुकान पर शराब बेच रहे हैं तभी उसने उन लोगों से शराब न बेचने की बात कही तब उपरोक्त लोगों ने गन्दी गन्दी गालियाँ दी और जाति सूचक शब्द का भी प्रयोग किया पीड़ित ने चैकी पहुंचकर उपरोक्त लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई के लिए प्राथना पत्र दिया।