लखनऊ: साधू भेष धारियों ने दान के बहाने कार सवार की सोने की चेन-पर्स लूट फरार
July 29, 2025
लखनऊ । आलमबाग कोतवाली इलाके स्थित पुरानी जेल चैराहा के पास मंगलवार शाम साधू भेष धारियों ने दान के बहाने एक कार सवार की सोने की चेन-पर्स लूट फरार हो गए। वहीं पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर आरोपित साधुओं की तलाश में जुटी है। आलमबाग कोतवाली प्रभारी सुभाष चन्द्र सरोज ने बताया कि शकरपुर जनपथ नई दिल्ली निवासी रोहन कश्यप पुत्र सुरेश कुमार कश्यप के अनुसार वह माइन्ड स्प्राउट कैरियर नाम से ऑफिस चलाते हैं। उनकी एक ब्रांच सेक्टर- बी बरिगवां आलमबाग में पड़ती है। वह मंगलवार को दोपहर करीब 12.30 बजे काम खत्म करके मुंशी पुलिया इंदिरानगर में रहने वाली मौसी के घर जा रहे थे। आरोप है कि उस दौरान पुरानी जेल रोड चैराहे पर रास्ते में भभूत लगाए दो व्यक्तियों ने रोकर दान मांगा। युवक के शीशा खोलते ही उनकी पर्स व गले से चेन लूट करके फरार हो गए। वहीं पीड़ित का कहना था कि जेल चैराहा आलमबाग के पास पहुंचे थे तभी दो व्यक्ति माथे पर भभूत लगाए साधु के वेष में गाड़ी के आगे आकर खड़े हो गए। दोनों पैसे मांगने लगे। उन्हें दान देने के लिए रोहन ने जैसे ही विंडो खोली तभी एक व्यक्ति ने गले की चेन छीन ली और दूसरे ने पर्स में रखे 4500 रुपए छीनकर भाग गए। आसपास खोजने के प्रयास किया, लेकिन कुछ पता नहीं चला।जिसके पश्चात पीड़िता ने आलमबाग थाने में पुलिस से लिखित शिकायत की है। पुलिस के अनुसार पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर आरोपित साधु भेष धारियों की तलाश की जा रही है।