श्री पटेल ब्लॉक कार्यालय पहुंचे, जहां बीडीओ देवेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक हुई। एडीओ कोआपरेटिव आशाराम वर्मा ने खरीफ सीजन में खाद वितरण की जानकारी देते हुए कहा कि 30 हजार यूरिया, 16 हजार डीएपी व 10 हजार एनपीके में से अधिकांश का वितरण हो चुका है।एडीओ पंचायत राजेंद्र प्रसाद ने 19 संचालित आरसीबी सेंटर और कई जगहों पर बारातघर न होने की जानकारी दी।एडीओ आईएसबी विनोद कुमार ने बताया कि अब तक 426 के सापेक्ष 42 स्वयं सहायता समूह बनाए गए हैं, और मत्स्य पालन, आरओ प्लांट, पुष्टाहार प्लांट जैसे कार्य अच्छी स्थिति में हैं।एडीओ कृषि सिद्धार्थ मिश्रा ने मोटे अनाज के प्रति किसानों की बढ़ती रुचि का जिक्र किया और मक्के को एमएसपी में शामिल करने की मांग रखी।
जेई एमआईई लालमणि यादव ने बताया कि 784 बोरिंग का लक्ष्य था लेकिन अब तक 3000 से अधिक ऑनलाइन आवेदन आ चुके हैं।एपीओ अश्विनी कुमार ने मनरेगा की स्थिति बताते हुए कहा कि 3.45 लाख मानव दिवस सृजित किए गए हैं और रायपुर, पारा, बिंदौरा धरथरिया तथा उमरी प्रथम में सराहनीय कार्य हुआ है। निरीक्षण और समीक्षा बैठक के दौरान कई भाजपा कार्यकर्ता व सरकारी अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे। श्री पटेल ने सभी विभागों को जनता से जुड़ी सेवाओं को और बेहतर करने के निर्देश दिए।