Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

बाराबंकीः पिछड़ा वर्ग आयोग सदस्य ने सीएचसी और ब्लॉक का किया निरीक्षण, परखी स्वास्थ्य व विकास योजनाओं की जमीनी हकीकत



सूरतगंज /बाराबंकी। पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य विनोद कुमार पटेल ने शनिवार को सूरतगंज क्षेत्र में विकास व स्वास्थ्य सेवाओं की जमीनी स्थिति का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने सीएचसी सूरतगंज और ब्लॉक कार्यालय का निरीक्षण कर अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक  की।दोपहर बाद सीएचसी पहुंचकर श्री पटेल ने इमरजेंसी कक्ष, औषधि वितरण कक्ष व अन्य विभागों का निरीक्षण किया। उन्होंने फार्मेसिस्ट धनंजय सिंह से दवाओं की उपलब्धता और वितरण प्रक्रिया की जानकारी प्राप्त की। अधीक्षक डा. राजर्षी त्रिपाठी और अपर सीएमओ राजीव कुमार सिंह ने जानकारी दी कि यह तराई की सबसे बड़ी सीएचसी है, जो करीब 2.65 लाख आबादी को कवर करती है। यहां स्टाफ की संख्या 30 है, ब्लड जांच की सभी सुविधाएं उपलब्ध हैं, लेकिन अल्ट्रासाउंड मशीन अभी उपलब्ध नहीं है।आयुष्मान भारत योजना की स्थिति की जानकारी एचयू आलोक वर्मा ने दी कि 4351 लक्षित लोगों में से अब तक 3483 कार्ड बनाए जा चुके हैं। बीपीएम मनोज कुमार ने बताया कि पिछले माह 120 और इस माह अब तक 108 प्रसव हो चुके हैं। आयोग सदस्य ने एएनएम आकांक्षा रिक्षालिया से रजिस्टर के आधार पर लाभार्थियों को फोन कर फीडबैक भी लिया, जिनमें प्रसव सेवाओं को लेकर संतोषजनक प्रतिक्रियाएं मिलीं।

श्री पटेल ब्लॉक कार्यालय पहुंचे, जहां बीडीओ देवेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक हुई। एडीओ कोआपरेटिव आशाराम वर्मा ने खरीफ सीजन में खाद वितरण की जानकारी देते हुए कहा कि 30 हजार यूरिया, 16 हजार डीएपी व 10 हजार एनपीके में से अधिकांश का वितरण हो चुका है।एडीओ पंचायत राजेंद्र प्रसाद ने 19 संचालित  आरसीबी सेंटर और कई जगहों पर बारातघर न होने की जानकारी दी।एडीओ आईएसबी विनोद कुमार ने बताया कि अब तक 426 के सापेक्ष 42 स्वयं सहायता समूह बनाए गए हैं, और मत्स्य पालन, आरओ प्लांट, पुष्टाहार प्लांट जैसे कार्य अच्छी स्थिति में हैं।एडीओ कृषि सिद्धार्थ मिश्रा ने मोटे अनाज के प्रति किसानों की बढ़ती रुचि का जिक्र किया और मक्के को एमएसपी में शामिल करने की मांग रखी।

जेई एमआईई लालमणि यादव ने बताया कि 784 बोरिंग का लक्ष्य था लेकिन अब तक 3000 से अधिक ऑनलाइन आवेदन आ चुके हैं।एपीओ अश्विनी कुमार ने मनरेगा की स्थिति बताते हुए कहा कि 3.45 लाख मानव दिवस सृजित किए गए हैं और रायपुर, पारा, बिंदौरा धरथरिया तथा उमरी प्रथम में सराहनीय कार्य हुआ है। निरीक्षण और समीक्षा बैठक के दौरान कई भाजपा कार्यकर्ता व सरकारी अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे। श्री पटेल ने सभी विभागों को जनता से जुड़ी सेवाओं को और बेहतर करने के निर्देश दिए।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |