Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

बलियाः जिले के विकास कार्यों में लापरवाही क्षम्य नहीं होगी! पिछले साल का कार्य अपूर्ण पाए जाने पर संबंधित ईओ को नोटिस देने के दिए निर्देश


बलिया। डूडा विभाग व नगर पालिका एवं जल निगम (नगरीय) की समीक्षा बैठक जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई। जिसमें 15वें वित्त आयोग से प्राप्त धनराशि से कराए जा रहे कार्यों की विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने वंदना योजना के तहत कराए जा रहे कार्यों में अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को निर्देशित किया कि मंदिरों के अलावा सामाजिक, पौराणिक एवं हैरिटेज बिल्डिंगो का भी चयन कर उन्हें वंदन योजना से आच्छादित करें। उन्होंने जनपद में अमृत 2.0 के अंतर्गत कराए जा रहे कार्यों की जानकारी ली। जिसमें नगर पंचायत बसडीह एवं बेल्थरारोड में वाटर सप्लाई का कार्य किया जा रहा है उन्हें इस कार्य को समय से पूर्ण कराए जाने के निर्देश दिए। 

उन्होंने मुख्यमंत्री नगर सृजन योजना के अंतर्गत कराए जा रहे कार्यों की जानकारी ली, जिस पर उन्होंने बताया गया कि जनपद में कुल 52 कार्य स्वीकृत हुए हैं। जिसमें से 07 कार्य पूर्ण हो गए हैं, इस योजना के तहत धनराशि प्राप्त होने के बाद भी नगरा और रसड़ा में टेंडर प्राप्त न होने पर संबंधित अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को कड़ी फटकार लगाई और सभी ईओ को निर्देशित किया कि जनपद के विकास कार्यों में लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। उन्होंने पंडित दीनदयाल उपाध्याय आदर्श नगर पंचायत योजना की समीक्षा गई तो कई कार्य पिछले साल के भी पूर्ण नहीं हुए थे जिस पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि जिनका पिछले साल का कार्य अपूर्ण हो उन सभी ई0ओ0 नोटिस देने के निर्देश दिए। 

उन्होंने सभी ईओ को निर्देशित किया कि गांव में नालियों, नाला आदि की साफ सफाई कराए एवं प्रकाश की व्यवस्था को भी चेक करें, जहां लाइट खराब हो तुरंत बदलवाएं, आने जाने के सड़कों पर जल भराव न होने पाए एवं शहर के विभिन्न चैराहों पर भी साफ सफाई करने के निर्देश दिए और कहा कि प्रमुख चैराहों पर प्रकाश की व्यवस्था अच्छी होनी चाहिए। बैठक में सीआरओ त्रिभुवन सिंह, समस्त अधिशासी अधिकारी, जिला डूडा अधिकारी आदि उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |