बलिया। जनपद में प्रस्तावित आरओ व एआरओ परीक्षा को सकुशल एवं शुचितापूर्वक संपन्न कराए जाने के उद्देश्य से शनिवार को नागाजी सरस्वती विद्या मन्दिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय माल्देपुर बलिया में एक महत्वपूर्ण ब्रीफिंग बैठक आयोजित की गई।
इस मौके पर एडिशनल एसपी कृपा शंकर द्वारा परीक्षा केंद्र की सुरक्षा व्यवस्था, अनुशासन तथा पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए दिशा-निर्देश दिए गए। बैठक में डीपीआरओ बलिया, परीक्षा से जुड़े सेक्टर मजिस्ट्रेट, इंटरनल एवं एक्सटर्नल इनविजीलेटर तथा अन्य परीक्षा कार्मिकों की उपस्थिति रही।
विद्यालय के प्रधानाचार्य शैलेन्द्र त्रिपाठी ने सभी अधिकारियों एवं कार्मिकों का स्वागत करते हुए परीक्षा की समुचित व्यवस्था के लिए विद्यालय की तैयारियों की जानकारी दी। सभी उपस्थित अधिकारियों ने परीक्षा के दौरान कदाचार मुक्त वातावरण बनाए रखने के लिए सामूहिक रूप से प्रतिबद्धता व्यक्त की।