Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

दिल्ली-एनसीआर में कहीं धूप कहीं बारिश, इन राज्यों के लिए जारी हुआ अलर्ट


दिल्ली-एनसीआर में इन दिनों बारिश की वजह से मौसम सुहाना बना हुआ है। इस दौरान कहीं धूप तो कहीं बारिश देखने को मिल रही है। मौसम विभाग ने शुक्रवार को दिल्ली-एनसीआर में हल्की बारिश का अनुमान जताया है। आज आसमान में बादल छाए रहेंगे। वहीं अगले दिनों के लिए मौसम विभाग का कहना है कि कल और परसों यानी 19 और 20 जुलाई को तापमान में थोड़ी बढोतरी दर्ज की जाएगी। इस दौरान तापमान 34 से 36 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है। वहीं 21 जुलाई को अधिकतम तापमान 33 से 35 डिग्री जबकि 22 और 23 जुलाई को यह 32 से 34 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा।

वहीं यूपी की बात करें तो यहां भी कई जिलों में बारिश हो रही है। गुरुवार को यूपी के अधिकांश जिलों में बारिश हुई, वहीं शुक्रवार को भी मौसम विभाग ने यूपी के लिए बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। शुक्रवार को यूपी के आगरा, जालौन, हमीरपुर, बांदा, चित्रकूट, मथुरा, औरैया, कानपुर, इटावा और फिरोजाबाद में कई जगहों पर तेज बारिश होने की चेतावनी जारी की है। इसके अलावा कन्नौज, मैनपुरी, फर्रुखाबाद, अलीगढ़, बुलंदशहर, एटा, कासगंज, हाथरस और नोएडा में भी आज अनेक स्थानों पर बारिश होने का अनुमान है।

वहीं मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश के 11 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान राजधानी भोपाल में रुक रुककर बारिश होने की आशंका जताई गई है। वहीं एमपी के सतना, रीवा, हरदा, ग्वालियर और खंडवा जैसे इलाकों में भी भारी बारिश की संभावना जताई गई है। बारिश की वजह से सतना, रीवा और मऊगंज जिलों में स्कूलों की छुट्टी घोषित कर दी गई है। मौसम विभाग ने बताया कि दक्षिण उत्तर प्रदेश के मध्य भागों पर बना दबाव क्षेत्र पिछले 6 घंटों के दौरान 08 किमी प्रति घंटे की गति से पश्चिम-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ा। अगले 24 घंटों के दौरान इसके दक्षिण उत्तर प्रदेश और उससे सटे उत्तर-पश्चिम मध्य प्रदेश में पश्चिम-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने की संभावना है।

हिमाचल प्रदेश में बारिश का कहर देखने को मिल रहा है। बारिश की वजह से हिमाचल प्रदेश के कई जगहों पर भूस्खलन के मामले सामने आए हैं। IMD के वरिष्ठ वैज्ञानिक संदीप कुमार शर्मा ने बताया, "पिछले 24 घंटों में सिरमौर, कांगड़ा, कुल्लू और मंडी के कुछ इलाकों में मध्यम से भारी बारिश दर्ज की गई। आज राज्य के मैदानी इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश संभव है। कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। 20 जुलाई से 23 जुलाई तक राज्य के अधिकांश हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।"

राजस्थान के कई जिलों में शुक्रवार को बारिश होने की संभावना जताई गई है। मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के अनुसार, बंगाल की खाड़ी में बना कम दबाव का क्षेत्र अब तेजी पकड़कर डिप्रेशन में बदल गया है। इसका प्रभाव राजस्थान में शुक्रवार से स्पष्ट रूप से नजर आने लगेगा। इसका असर कोटा, अजमेर, जोधपुर और उदयपुर संभाग में देखने को मिलेगी। इन इलाकों में भारी से अतिभारी बारिश की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग ने शुक्रवार के लिए राज्य के 6 जिलों में रेड अलर्ट जारी किया है, जबकि 9 जिलों में ऑरेंज अलर्ट और 8 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है।

देश के अन्य राज्यों की बात करें तो पश्चिमी गुजरात, महाराष्ट्र और पश्चिम बंगाल के कुछ हिस्सों में बारिश हो सकती है। वहीं तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, छत्तीसगढ़, ओडिशा, झारखंड, बिहार, हरियाणा, दिल्ली, पश्चिमी हिमालय, सिक्किम और पूर्वोत्तर भारत में हल्की से माध्यम बारिश होने की संभावना है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |