पैलेस क्वीन हमसफर एक्सप्रेस के इंजन में लगी आग, लोको पायलट ने चिंगारी देख तुरंत रोकी ट्रेन
July 04, 2025
पैलेस क्वीन हमसफर एक्सप्रेस ट्रेन के इंजन में गुरुवार सुबह आग लग गई। आग लगने के तुरंत बाद ड्राइवर को इसकी जानकारी नहीं मिली। ऐसे में थोड़ी देर तक ट्रेन जलते हुए इंजन के साथ चलती रही। जब ड्राइवर ने चिंगारी देखी तो तुरंत ब्रेक लगाए और आपातकालीन सेवा से जुड़े अधिकारियों को इसकी सूचना दी। थोड़ी देर में फायर बिग्रेड मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें ट्रेन पटरी पर सरपर भाग रही है और ट्रेन का इंजन जल रहा है। इंजन से उठ रही लपटें तेज हवा के बावजूद देखी जा सकती हैं।
बताया जा रहा है कि संदिग्ध तकनीकी खराबी के कारण ट्रेन के इंजन आग लगी। मैसूरु से उदयपुर जाने वाली इस ट्रेन के इंजन से आग की लपटें दिखने के बाद लोको पायलट ने तत्काल इंजन को रोक दिया। अग्निशमन और आपातकालीन सेवा के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और आग बुझाई। अधिकारियों ने बताया कि इस दुर्घटना में कोई हताहत नहीं हुआ।
अधिकारियों के अनुसार, सुबह करीब 11.45 बजे लोको पायलट ने इंजन में चिंगारी देखी। इस समय एक्सप्रेस ट्रेन चन्नपट्टना को पार कर रही थी। उसने तुरंत ट्रेन रोकी और नियंत्रण कक्ष को सूचित किया। दमकल कर्मियों की एक टीम को तुरंत तैनात किया गया और रेलवे अधिकारियों की मदद से आग बुझाई गई। थोड़ी देर की देरी के बाद, ट्रेन में एक वैकल्पिक इंजन जोड़ा गया, जिसके बाद ट्रेन ने आगे की यात्रा जारी रखी। बाद में रेलवे की तरफ से बताया गया कि ट्रेन के इंजन में मामुली आग लगी थी, जिसे समय रहते काबू कर लिया गया। इस घटना में कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ।
पैलेस क्वीन हमसफर एक्सप्रेस राजस्थान के उदयपुर और कर्नाटक के मैसूर स्टेशन के बीच चलती है। यह ट्रेन मध्य प्रदेश, गुजरात और महाराष्ट्र के कई स्टेशनों में रुकती है। यह ट्रेन सप्ताह में एक दिन चलती है। इसका ट्रेन नंबर 19667/19668 है। यह ट्रेन अपना रेक उदयपुर सिटी-दिल्ली सराय रोहिल्ला राजस्थान हमसफर एक्सप्रेस के साथ साझा करती है।