डिंपल पर अभद्र टिप्पणी का मामला: मौलाना रशीदी को नेता ने दी धमकी
July 30, 2025
मैनपुरी से सपा सांसद डिंपल यादव के खिलाफ विवादित बयान देने वाले मौलाना साजिद रशीदी को लेकर विरोध तेज हो गया है। लखनऊ में समाजवादी पार्टी की छात्र सभा के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने मौलाना के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया है और उसके पोस्टर लगाए हैं।
साजिद रशीदी के पोस्टर जलाए गए हैं। इसके अलावा साजिश रशीदी की गिरफ्तारी की मांग की जा रही है। मिली जानकारी के मुताबिक, सपा नेता शकील नदवी ने जो पोस्टर लगवाए हैं, उसमें लिखा है, 'साजिश रशीदी और उसके आकाओं की एक दवाई, जूता, चप्पल और कुटाई।'
छात्र सभा के प्रदेश उपाध्यक्ष धीरज श्रीवास्तव ने कहा, "साजिद रशीदी, बीजेपी के टुकड़ों पर पलते हैं। उनके घर के चूल्हे बीजेपी के रहमो-करम पर जलते हैं। हमारी नेता और मैनपुरी से सांसद डिंपल यादव पर रशीदी ने जो अमर्यादित और अशोभनीय बात कही है, अपने विरोध से हम उसको चेतावनी देते हैं कि अपनी हैसियत और औकात में रहो। हम अखिलेश और डिंपल के सिपाही हैं। अगर साजिश रशीदी सार्वजनिक तौर पर माफी नहीं मांगता है तो हम उसे 2 मिनट में ठीक कर देंगे।"
धीरज श्रीवास्तव ने कहा, "बीजेपी अपने लोगों से ये सब बुलवाती है। रशीदी की गिरफ्तारी क्यों नहीं हो रही है? अगर गिरफ्तारी नहीं हुई तो कल हमारे एक समाजवादी साथी ने उसको (रशीदी) बताया है, आज हम बता रहे हैं और आने वाले दिनों में उसे (रशीदी) पता लग जाएगा कि उसके साथ क्या होगा।"