कन्नौज: पुलिस लाइन मे एसपी ने जलपान कैन्टीन का किया उद्घाटन
July 01, 2025
कन्नौज । पुलिस अधीक्षक श्री विनोद कुमार द्वारा पुलिस लाइन परिसर में नव-निर्मित जलपान केंटीन का उद्घाटन किया गया। इस केंटीन का निर्माण पुलिसकर्मियों एवं उनके परिजनों को स्वच्छ, गुणवत्तापूर्ण एवं सुलभ जलपान सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से किया गया है। उद्घाटन के उपरांत विनोद कुमार ने केंटीन का निरीक्षण किया और उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों से बातचीत कर व्यवस्थाओं की जानकारी कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये । पुलिस अधीक्षक महोदय ने कहा कि पुलिस बल की कार्यक्षमता में वृद्धि हेतु ऐसे संसाधनात्मक प्रयास अत्यंत आवश्यक हैं, जिससे पुलिसकर्मी अपने कार्य के दौरान बेहतर सुविधा प्राप्त कर सकें। उन्होंने केंटीन प्रबंधन को स्वच्छता एवं गुणवत्ता बनाए रखने के निर्देश भी दिए। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक, क्षेत्राधिकारीगण, प्रतिसार निरीक्षक, एवं अन्य अधिकारीगण/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।