प्रतापगढः किसानों को बताये आधुनिक खेती के गुर
July 03, 2025
लालगंज/प्रतापगढ़। आधुनिक तरीके से खेती को लेकर गुरूवार को लालगंज के भवराम बोझी में बैठक कर किसानों को खेती के गुर बताये गये। कृषि विभाग के क्लस्टर प्रभारी रमेशचंद्र तिवारी ने क्लस्टर प्रभारी नेहा यादव व टीम के सदस्यों के साथ लालगंज में बैठक कर किसानों को आधुनिक खेती के तरीके सुझाये। किसानों को बताया कि डीएसआर तकनीक से धान की खेती करने से कम लागत में अच्छी उपज मिल सकेगी। इस तकनीक से नर्सरी व रोपाई की झंझट से छुटकारा किसानों को मिल सकेगा। इस मौके पर ब्रम्हदेव पाण्डेय, दयानंद वर्मा, दयाराम वर्मा, विमलेश नारायण तिवारी, धर्मेन्द्र गौड़, प्रदीप मौर्य आदि किसान मौजूद रहे।