मैनपुरी: मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने भोगांव एवं जागीर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर किया वृक्षारोपण
July 09, 2025
मैनपुरी । मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आर सी गुप्ता ने एएनएमटीसी मैनपुरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भोगांव और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जागीर पर वृक्षारोपण कर सभी विभागीय अधिकारी और कर्मचारियों को आगे बढ़कर वृक्षारोपण करने की अपील की जिससे पर्यावरण को बढ़ावा मिल सके। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जागीर पर आज से प्रारंभ हुए बाल स्वास्थ्य पोषण माह कार्यक्रम का फीता काट कर शुभारंभ किया। इसके साथ मुख्य चिकित्सा अधिकारी महोदय द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जागीर पर ही प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस कार्यक्रम में गर्भवती महिलाओं को फल वितरित कर कार्यक्रम में दी जाने वाली सेवाओं के बारे में गर्भवती महिलाओ जानकारी ली। मुख्य चिकित्सा अधिकारी महोदय द्वारा एन.बी.एस.यू कक्ष , प्रसब कक्ष, इमरजेंसी एवं लैब का निरीक्षण किया गया। और प्रसब हेतु आयी गर्भवती महिलाओ को भोजन की थाली एवं फल वितरित किये मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने आंगनबाड़ी केंद्र मेरापुर गुजराती पर नियमित टीकाकरण कार्य का निरीक्षण किया यहां पर एएनएम जावित्री देवी आशा खैरू निशा एवं पुष्पा देवी आंगनबाड़ी कार्यकत्री उषा सहायता सोनवती मौजूद थी 16 बच्चे और 10 गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण किया जाना प्रस्तावित था मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने एएनएम और आशाओं को निर्देशित करते हुए कहा कोई भी बच्चा एवं गर्भवती महिला टीकाकरण से वंचित नहीं रहना चाहिए, इसके अलावा मुख्य चिकित्सा अधिकारी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रतनपुर बरा पहुंचे यहां पर मौजूद रिशु यादव स्टाफ नर्स और सतीश चंद्र वार्ड बॉय मौके पर मिले बताया जितेंद्र सिंह फार्मासिस्ट और शिल्पी लैब टेक्नीशियन बीरमपुर आयोजित कैंप में गए हुए हैं मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने वीडियो कॉल कर कर्मचारियों की लोकेशन ली और रिशु यादव स्टाफ नर्स को अपने कार्य के बारे में जानकारी करने के निर्देश दिए इस अवसर पर डॉ अनिल वर्मा (ए सी एम ओ )डॉ वी पी सिंह (एस. एम. ओ डब्लू एच ओ ) अरविन्द शर्मा जी (आर सी आगरा यूनिसेफ ),श्री संजीव पाण्डेय (डी एम सी यूनिसेफ ) डॉ आनंद किशोर चिकित्सा अधीक्षक जागीर डॉ मोहित चतुर्वेदी चिकित्सा अधीक्षक भोगांव श्रीमती सुमन कुमारी प्रधानाचार्य एएनएम ट्रेंनिंग सेंटर मैनपुरी रविंद्र सिंह गौर प्रभारी जिला स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी डॉ मयंक मिश्रा, डॉ पंकज तिवारी,अतुल पाल, पारस गुप्ता, (बी पी एम ) मंगल सिंह (बी सी पी एम ), पुष्पेंद्र शाक्य (बेम )आदि लोग उपस्थिति रहे।