Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

शाहरुख खान को पछाड़ा! सिर्फ सनी देओल के सामने कमजोर पड़ गई 'सैयारा'


बॉलीवुड में कब कौन चमक जाएगा, इसका अंदाजा लगाना थोड़ा मुश्किल है. लेकिन जब किसी फिल्म में न्यूकमर्स हो और बजट भी लिमिटेड हो और फिर भी बॉक्स ऑफिस पर तूफान मचा दे, तो समझ लीजिए कि कोई खास बात तो जरूर है फिल्म में.

इस बार ये कमाल किया है मोहित सूरी की फिल्म ''सैयारा'' ने, जिसमें दो न्यू कमर्स - अहान पांडे और अनीत पड्डा लीड रोल में हैं. ये फिल्म केवल 60 करोड़ रुपये के बजट में बनी है, लेकिन इसके बावजूद इसने बॉक्स ऑफिस पर बड़ी फिल्मों को कड़ी टक्कर दे दी है.

सैयारा' को देखने के बाद थिएटर से निकलते लोग सिर्फ एक्टिंग या कंटेंट की बात नहीं कर रहे थे, बल्कि एक अलग से ही एक्सपीरियंस से गुजरने की बात कर रहे थे. कुछ लोग इमोशनल होकर रो पड़े, तो कुछ ने थिएटर को ही कंसर्ट बना दिया था.

इस फिल्म में हीरो और हीरोइन की एंट्री पर लोग दीवाने होकर सीटीयां मार रहे थे, तालियां बजा रहे थे, कुछ तो अपनी शर्ट उतारकर डांस करने लग गए थे. ये सब दिखाता है कि फिल्म ने दर्शकों के दिलों में गहरी छाप छोड़ दी है.

फिल्म ने पहले दिन 21.25 करोड़ रुपये और दूसरे दिन सैक्निल्क के मुताबिक 24 करोड़ रुपये की कमाई कर ली थी. यानी कुल मिलाकर दो दिनों में 45.25 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है. उसके बजट का जो कि लगभग 75 प्रतिशत है, जो एक बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है.

जब तुलना की जाती है तो शाहरुख खान की पठान ने 240 करोड़ रुपये के बजट में दो दिन में 127.5 करोड़ रुपये यानी 53 प्रतिशत ही निकाले थे. वहीं, जवान ने 300 करोड़ रुपये के बजट में 51 प्रतिशत कमाए थे.

साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की 500 करोड़ रुपये के बजट में बनी पुष्पा 2 ने भी दो दिनों में सिर्फ 64 प्रतिशत ही वसूले थे. वहीं अगर 'सैयारा' की इन सभी फिल्मों से तुलना की जाए, तो उसने इन सभी फिल्मों के मुकाबले में काफी अच्छी वसूली की है.

लेकिन अगर किसी फिल्म ने 'सैयारा' को बॉक्स ऑफिस पर पछाड़ा है, तो वो है सनी देओल की फिल्म गदर 2. इस फिल्म का बजट भी 60 करोड़ रुपये का था, लेकिन इसने 2 दिनों में ही 83.18 करोड़ रुपये तक की कमाई कर ली थी.

यह उसके बजट का 138 प्रतिशत से भी ज्यादा हिस्सा है. लेकिन याद रखना जरूरी है कि गदर 2 एक पुरानी ब्लॉकबस्टर फिल्म गदर की सीक्वल थी, जिसके साथ दर्शकों की उम्मीदें पहले से ही जुड़ी हुई थीं. वहीं, 'सैयारा' के पास न तो बड़ी स्टारकास्ट है न ही बड़ा बजट. इसके बावजूद इसने शुुरुआती दो दिनों में काफी धमाकेदार कमाई की है.

इसलिए अगर फ्रेश कंटेंट और नए कमर्स को देखते हुए तुलना की जाए, तो 'सैयारा' ने गदर 2 जैसी बड़ी फिल्म की रेंज में खड़े होकर खुद को एक मजबूत कंटेंडर साबित किया है.

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |