शुकुलबाजार: पत्नी ने किया पति पर धारदार हथियार से हमला
July 15, 2025
शुकुलबाजार/अमेठी। थाना क्षेत्र के अंतर्गत मोहम्मद कलीम निवासी जगदीशपुर ने पत्नी पर धारदार हथियार से हमला करने का आरोप लगाया है। पति का आरोप है की पत्नी ने सोमवार को सुबह घर में ही चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिया जिससे वह घायल हो गये। परिजनों ने तत्काल जगदीशपुर ट्रामा सेंटर पर भर्ती कराया । जहां इलाज चल रहा है । वही पत्नी समा ने स्थानीय थाने में प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया कि मोहम्मद कलीम पहले से शादी सुदा होने की बात छिपाकर उससे शादी किया और अब जान से मारने की धमकी देते हैं बीती रात भी उन्होंने समा को चाकू मारने का प्रयास किया था । इस संबंध में थानाध्यक्ष अभिनेष कुमार ने बताया कि अभी दोनों पक्षों से कोई तहरीर नहीं मिली है तहरीर मिलते हैं जांच करा कर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी । घटना स्थल पर पहुंचकर पुलिस जांच कर रही है।