शुकुलबाजार: पति ने की अपने पत्नी की हत्या, मचा हडकंप
July 15, 2025
शुकुलबाजार/अमेठी। स्थानीय थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत अहमदपुर के पूरे नजर अली गांव में बीती रात पति-पत्नी में घरेलू विवाद बढ़ने से पति राजकुमार गौतम पत्नी प्रेमलता उम्र 40 वर्ष विवाद के दौरान लाठी डंडों से पीट-पीट कर हत्या कर दी घटना बीती रात की बताई जा रही है ।चीख पुकार सुनकर घटनास्थल पर पहुंचे परिजनों ने घायल महिला को अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतका अपने पीछे पांच बच्चों को छोड़ गई है। ग्रामीणों ने घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दिया है। इस संबंध में थाना अध्यक्ष अभिनेष कुमार ने बताया कि आरोपी पति को गिरफ्तार करके पूछताछ किया जा रहा है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। रिपोर्ट आने के बाद विधिक कार्रवाई की जाएगी।