कारगिल विजय दिवस! ये नए भारत का संकल्प है, दुश्मन अब आंख उठाकर नहीं देख सकता-सेना प्रमुख
July 26, 2025
कारगिल विजय दिवस के मौके पर सेना प्रमुख उपेंद्र द्विवेदी का बड़ा बयान सामने आया है। सेना प्रमुख उपेंद्र द्विवेदी ने कहा, "ऑपरेशन सिंदूर एक निर्णायक जीत है। ऑपरेशन सिंदूर संकल्प, संदेश और जवाब भी है। सरकार से मिली स्वतंत्रता से पाकिस्तान पर सटीक अटैक हुआ और पाकिस्तान को संदेश दिया, आतंकवाद को तबाह करेंगे।"
सेना प्रमुख उपेंद्र द्विवेदी ने कारगिल विजय दिवस के मौके पर कहा, "पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों को तबाह किया गया। सरकार से खुली छूट के चलते सटीक टारगेट को हिट किया गया। पाकिस्तान को उसी की भाषा में समझाया गया। आतंकियों के अड्डे तहस-नहस किए। ये नए भारत का संकल्प है। दुश्मन अब आंख उठाकर नहीं देख सकता। जो भारत के खिलाफ किसी भी साजिश को अंजाम देगा, उस पर आगे भी ऐसी कार्रवाई होगी।"
उन्होंने कहा, "हमने हमेशा शांति का अवसर दिया पर कायरता का जवाब पराक्रम से दिया। ऑपरेशन सिंदूर हमारा संकल्प है, संदेश भी और जवाब भी। पठानकोट में हुआ कायरतापूर्ण आतंकी हमला पूरे देश के लिए एक गहरी चोट था। लेकिन इस बार भारत ने न केवल शोक जताया, बल्कि ठान लिया कि अब जवाब निर्णायक होगा। देशवासियों का अटूट विश्वास और सरकार द्वारा दी गई रणनीतिक स्वतंत्रता से भारतीय सेना ने एक सुनियोजित, सटीक और निर्णायक जवाब दिया। भारतीय सेना ने 6-7 मई की रात को पाकिस्तान और POJK में 9 उच्च-स्तरीय आतंकियों को निशाना बनाया और ये बिना किसी मासूम नागरिक को नुकसान पहुंचाए हुआ। यह केवल जवाब नहीं था, यह स्पष्ट संदेश था कि आतंकवाद को सहारा देने वाले अब नहीं बचेंगे।"
सेना प्रमुख उपेंद्र द्विवेदी ने कहा कि 7 से 9 मई को पाकिस्तान द्वारा की गई सैन्य कार्रवाइयों का भारतीय सेना ने त्वरित और सटीक जवाब दिया। हमारी आर्मी एयर डिफेंस एक अजेय दीवार बनकर सामने खड़ी रही, जिसे न कोई डर भेद सका, न कोई मिसाइल। यह सब नेशनल अप्रोच के अंतर्गत हुआ, जहां थलसेना, वायुसेना, नौसेना और अन्य सरकारी विभाग मिलकर एक साथ खड़े रहे। जो भी शक्तियां भारत की संप्रभुता, अखंडता या जनता को क्षति पहुंचाने की कोशिश कर रही हैं, उन्हें करारा जवाब दिया गया है, और आगे भी दिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि आज की भारतीय सेना न केवल वर्तमान चुनौतियों का साहसपूर्वक सामना कर रही हैं, बल्कि हम नित्य-प्रतिदिन एक परिवर्तनशील, आधुनिक और भविष्य-उन्मुख शक्ति के रूप में तेजी से अग्रसर हो रहे हैं। इसके अंतर्गत ‘रुद्र’ के रूप में नई ऑल आर्म्स ब्रिगेड्स का गठन किया जा रहा है, जिनमें इनफैंट्री, मैकेनाइज्ड इनफैंट्री, आर्म्ड यूनिट्स आर्टिलरी, स्पेशल फोर्सेस और अनमैन्ड एरियल सिस्टम जैसे युद्धक घटकों को एकीकृत किया गया है। इन्हें विशेष रूप से तैयार किए गए लॉजिस्टिक्स सपोर्ट और कॉमबैट सपोर्ट प्राप्त होंगे। इसी क्रम में, ‘भैरव’ लाइट कमांडो बटालियंस के रूप में चुस्त और घातक स्पेशल फोर्सेस यूनिट्स का गठन किया गया है, जो सीमाओं पर शत्रु को चौंकाने के लिए तैयार हैं। हर इंफैंट्री बटालियन में ड्रोन प्लाटूंस और आर्टिलरी में ‘दिव्यास्त्र बैटरी’ के माध्यम से और Loiter Munition Batteries से मारक क्षमता को कई गुना बढ़ाया गया है।