मिलकः नायब तहसीलदार, उपजिलाधिकारी के आदेशों का नहीं कर रहे हैं पालन- शंखधार
July 09, 2025
मिलक। अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद के जिला अध्यक्ष आदेश शंखधार ने जिलाधिकारी को सोशल मीडिया के माध्यम से अवगत कराया है चार जुलाई को उपजिलाधिकारी मिलक द्वारा अपने अधीनस्थ को एक आदेश पत्र जारी किया गया था जिसमें लिखा था किस पटल पर किस व्यक्ति के द्वारा क्या कार्य किया जाएगा उसका सम्पूर्ण विवरण दिया गया था और खण्ड विकास अधिकारी मिलक द्वारा अपने अधीनस्थ को एक आदेश पत्र जारी कर कहा गया था कि किसी भी दशा में किसी भी बाहरी निजी प्राईवेट कर्मचारी से कोई भी सरकारी कार्य न कराया जाए। उसके बाबजूद भी आज नायब तहसीलदार मिलक अंकित अवस्थी अपने साथ क्षेत्र में एक अवैध व्यक्ति को लेकर सरकारी कार्य हेतु भ्रमण कर रहे थे। मोहल्ला नसीराबाद स्थित विक्रमपुर रोड पर एक व्यक्ति के मकान पर गए तो अवैध प्राईवेट कर्मचारी के द्वारा ही मकान स्वामी से सवाल दागे गए। जबकि उसका कोई अधिकार नहीं बनता है। आखिर नायब तहसीलदार अंकित अवस्थी को ऐसी क्या आवश्यकता आन पड़ी कि उन्हें प्राईवेट कर्मचारी के बिना काम करने में कोई असुविधा हो रही है। जबकि उपजिलाधिकारी मिलक के स्पष्ट निर्देश हैं कि किसी भी बाहरी व्यक्ति से कार्य नहीं कराया जाएगा। उसके बाद भी उपजिलाधिकारी के आदेशों की अवहेलना की जा रही है। जो कि अनुचित है। जिलाधिकारी रामपुर से मांग की गई है कि उक्त विषय संज्ञान में लेकर कार्यवाही की जाए। उक्त घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।