लखनऊ: निजी चिकित्सालय में सरकारी दवाएं मिलने के मामले में मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने किया जांच टीम का गठन
July 24, 2025
लखनऊ/लखीमपुर खीरी। सोशल मीडिया पर निजी चिकित्सालय में सरकारी दवाओं के मिलने का वीडियो वायरल होने के बाद मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ संतोष गुप्ता द्वारा संज्ञान लेते हुए एसीएमओ डॉ रवी मोहन गुप्ता की अध्यक्षता में तीन सदस्य जांच टीम का गठन कर दिया है। यह टीम पूरे मामले पर रिपोर्ट बनाकर सीएमओ को सौंपेगी। सीएमओ डॉ संतोष गुप्ता ने बताया कि यह मामला सीएचसी निघासन में तैनात एक संविदा चिकित्सक के निजी चिकित्सालय में कुछ सरकारी दवाओं के मिलने का है। वीडियो वायरल होने व संज्ञान में के बाद तत्काल जांच टीम का गठन कर दिया गया है। मामले की जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके विरुद्ध कठोर से कठोर कार्रवाई की जाएगी।