अमेठीः संग्रामपुर में लगी चलती फिरती चौपाल
July 04, 2025
अमेठी। जिले के विकासखंड संग्रामपुर क्षेत्र मैं चैपाल के नाम पर मजाक बनाए जाने लगा है जहां सरकार की मनसा प्रशासन गांव की ओर कार्यक्रम के तहत प्रत्येक शुक्रवार को ग्राम चैपाल का आयोजन सुनिश्चित पंचायत भवन पर करती है। लेकिन इन्हीं में कुछ ग्राम पंचायत चैपाल का मजाक उड़ाती है उन्हें में आज क्षेत्र के ग्राम पंचायत ठेंगहा मे ग्राम चैपाल का आयोजन किया गया इस चैपाल में ग्राम विकास अधिकारी मिथिलेश कुमार यादव की अध्यक्षता में चैपाल आयोजित की गई लेकिन समस्या या हुई कि इस चैपाल में ठेंगा ग्राम सभा का कोई भी ग्रामीण मौजूद नहीं था। इनके आयोजित कार्यक्रम में भावलपुर निवासी सोनू तिवारी, चण्डेरिया निवासी, आदि दूसरे गांव के लोगों को रोकर चैपाल में फोटो खींचकर प्रशासन को भेज दिया गया। वहीं इसी कार्यक्रम को लेकर गंगापुर पंचायत भवन पर एडीओ आईएसबी सुरेश कुमार ग्राम विकास अधिकारी दीपक कुमार के अध्यक्षता में चैपाल आयोजित हुई जिसमें कई ग्रामीण एकत्रित होकर सरकार की योजनाओं की जानकारी ली। इस कार्यक्रम में पूर्व प्रधान गंगापुर हरकेश सिंह, प्रधान प्रतिनिधि ठेंगहा सतीश सिंह आदि लोग मौजूद रहे।