प्रतापगढ़। कोहड़ौर थाना क्षेत्र में सोमवार को एक दलित किशोरी से छेड़खानी के विरोध में हुई मारपीट में गंभीर रूप में घायल बाबूलाल सुत झूरी की एसआरएन हॉस्पिटल प्रयागराज में इलाज दौरान मौत हो गयी। उक्त प्रकरण को गम्भीरता से लेते हुए रविवार को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव एवं प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल के निर्देशानुसार प्रतापगढ़ सदर विधानसभा के ग्राम सभा- पूरे कुमार सूर्यगढ़ जगन्नाथ के रहने वाले स्व.बाबूलाल सरोज की हत्या पर शोक संवेदना व्यक्त करने एवं हत्या की जांच करने समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधि मंडल पंहुचा।
बाबूलाल सरोज व उनके परिजनों को सोमवार को गांव के ही कुछ लोगों द्वारा बुरी तरह से मारा-पीटा गया था।जिसमें बाबूलाल की तो तीसरे दिन मौत हो गई थी, जिसमें कुछ लोग घायल हुए थे, उन घायलों व शोकाकुल परिजनों से समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधि मंडल मिला और उनकी पीड़ा को बकायदे समझा।
समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधि मंडल शोक संतप्त परिवार से मिलकर गहरी संवेदना व्यक्त की, उनका दुःख साझा किया और भरोसा दिलाया कि समाजवादी पार्टी इस कठिन समय में उनके साथ मजबूती से खड़ी है।
प्रतिनिधिमंडल ने परिजनों से बातचीत करते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी के नेता, कार्यकर्ता और संगठन पीड़ित परिवार की हर संभव मदद करेंगे। यह पीड़ा केवल उस परिवार की नहीं, बल्कि हम सभी समाजवादी परिवार की है। घटना की पूरी जानकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष जी को दी जाएगी, और पार्टी की ओर से पीड़ित परिवार को यथासंभव हर प्रकार की सहायता उपलब्ध कराई जाएगी। और प्रतिनिधि मंडल ने शोकाकुल परिजनों से अगर कोई विशेष दिक्कत हो तो आप लोग बताएं।मृतक के परिजनों ने बताया कि अभी सभी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई है और हम लोगों को नहीं लग रहा है कि सभी आरोपियों को गिरफ्तारी होगी । शोकाकुल परिजनों को इन बातों को सुनते ही उपस्थित सांसद एवं विधायक आर के पटेल ने पुलिस अधीक्षक से बात की एवं उपस्थित कोहड़ौर पुलिस को फटकार लगाते हुए कहा कि आप लेटलतीफी न करते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी हम लोगों को भी अवगत कराएं। उक्त प्रतिनिधियों की बातों को सुनते हुए कोहड़ौर पुलिस ने कहा कि प्रमुख आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है बाकी अन्य आरोपियों को पकड़ने का अभियान जारी है उनको भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। विदित हो कि उपस्थित सांसद डॉ.एस पी पटेल से मृतक के परिजनों ने बगल में नहर की पटरी पर स्थित दारु के ठेके को हटाने की मांग की और बताया कि इसके लिए एसडीएम पट्टी से भी हम लोगों ने मांग की थी लेकिन उसके बाबजूद भी दारु का ठेका अभी तक हटाया नहीं गया है जबकि आए दिन ये ठेका भी एक न एक विवाद को जन्म देता है। यहां बैठकर दारु पीने वाले अराजक किस्म के लोग राहगीरों से गाली गलौच करते हैं। सांसद जी ने पीड़तों की बातों को सुनते हुए भरोसा दिलाया है कि अधिकारियों से बात कर इसको यहां से हटवा दिया जाएगा।
उक्त अवसर पर प्रतापगढ़ सांसद डॉ. एस.पी. सिंह पटेल, कौशांबी सांसद पुष्पेंद्र सरोज, रानीगंज विधायक डॉ.आर.के. वर्मा, पट्टी विधायक राम सिंह पटेल, पूर्व विधायक नागेन्द्र यादव, महासचिव अब्दुल कादिर जिलानी, विधानसभा अध्यक्ष राम बहादुर पटेल, महिला सभा जिलाध्यक्ष शांति सिंह दृ जिलाध्यक्ष, अनिल मौर्या, प्रदीप सरोज, पवन सरोज, संजय सरोज, राजू यादव, ज्योत्सना सिंह, विपिन सरोज, राकेश सरोज, अखिलेश यादव, गुलफाम खान, अब्दुल हई, राजेन्द्र पाल, मानवेन्द्र पटेल, सुरेश यादव, राजेश यादव सहित अन्य नेतागण उपस्थित रहे।