लालगंज/प्रतापगढ। लीलापुर थाना क्षेत्र के हण्डौर बल्दियान गांव में रविवार को आबकारी विभाग व पुलिस की संयुक्त छापेमारी में अवैध शराब बनाने का मामला सामने आया है। कार्रवाई के दौरान 400 किलो लहन मौके पर नष्ट किया गया, जबकि 200 लीटर कच्ची शराब बरामद की गई।
आबकारी निरीक्षक अशोक कुमार ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर टीम के साथ गांव में छापेमारी की गई। मौके पर अवैध शराब निर्माण की बड़ी मात्रा में सामग्री मिली। पूछताछ और साक्ष्य के आधार पर गांव के तीन लोगोंकृभुल्ले सरोज, अयोध्या सरोज (पुत्रगण दुखी सरोज) और दयाराम सरोज (पुत्र झग्गू सरोज), निवासी हण्डौर बल्दियानकृके विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है। आबकारी व पुलिस विभाग की यह कार्रवाई अवैध शराब कारोबार पर लगाम लगाने के उद्देश्य से की गई। बरामद लहन को मौके पर नष्ट कर दिया गया और शराब को कब्जे में लेकर विधिक कार्यवाही शुरू कर दी गई है। इस दौरान गांव में भारी पुलिस बल की उपस्थिति रही और स्थानीय लोगों में हड़कंप का माहौल रहा। आबकारी टीम ने बताया कि अवैध शराब के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा।