बाराबंकीः डाकघर की बड़ी लापरवाही! नाली और झाड़ियों में मिले सैकड़ों आधार कार्ड, ग्रामीणों में आक्रोश
July 26, 2025
मसौली /बाराबंकी। क्षेत्र के मसौली डाकघर की घोर लापरवाही शनिवार को उस समय सामने आई, जब नागरिकों की सबसे अहम पहचान आधार कार्ड नालियों और झाड़ियों में फेंके हुए पाए गए। आधार कार्ड जैसी महत्वपूर्ण दस्तावेजों का इस तरह सड़कों और झाड़ियों में बिखरा होना न सिर्फ प्रशासनिक उदासीनता को उजागर करता है, बल्कि ग्रामीणों की गहरी पीड़ा और उपेक्षा को भी सामने लाता है।स्थानीय लोगों ने जब यह दृश्य देखा तो हैरानी के साथ गुस्सा भी फूट पड़ा। लोगों का कहना है कि एक आधार कार्ड बनवाने या उसमें संशोधन करवाने के लिए उन्हें कई दिन तक डाकघर के चक्कर लगाने पड़ते हैं। मसौली डाकघर क्षेत्र में एकमात्र ऐसा केंद्र है जहाँ आधार संशोधन और नये कार्ड बनाए जाते हैं, फिर भी उन्हें समय पर नहीं पहुंचाया जाता।गंभीर बात यह है कि जब लोग डाकघर पहुंचकर आधार कार्ड की स्थिति पूछते हैं, तो कर्मचारियों द्वारा यह कहकर टाल दिया जाता है कि कार्ड अभी नहीं आया है या आने पर घर भेज दिया जाएगा। लेकिन सच्चाई यह है कि डाकघर के पास की नाली और झाड़ियों में सैकड़ों आधार कार्ड कूड़े की तरह फेंके गए हैं। कई कार्ड बच्चे खेल में उठा ले गए, लेकिन दर्जनों कार्ड वहीं पड़े रह गए।स्थानीय ग्रामीणों का आरोप है कि डाकघर के कर्मचारियों द्वारा वितरण करने की बजाय कार्ड को जानबूझकर सड़क किनारे फेंक दिया गया, जिससे कई लाभार्थी सरकारी योजनाओं से वंचित रह गए हैं।जब इस मामले की जानकारी डाकघर के डाकपाल सर्वेश रावत को दी गई तो उन्होंने कहा कि मामले की जानकारी मिली है और संबंधित कर्मचारी के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।यह घटना सिर्फ लापरवाही नहीं बल्कि आमजन की पहचान, अधिकार और सरकारी सेवा की गारंटी को ठेस पहुंचाने वाला उदाहरण है। अब देखना यह होगा कि जिम्मेदारों पर कब और कैसी कार्रवाई होती है।