बाराबंकी। जिले के टिकैतनगर ब्लॉक की ग्राम सभा सिमराही में शनिवार को नशा उन्मूलन की दिशा में एक सराहनीय पहल देखने को मिली। ग्राम प्रधान के नेतृत्व में एक विशेष तंबाकू निषेध जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लिया।
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य तंबाकू और धूम्रपान जैसी हानिकारक आदतों से होने वाले गंभीर रोगों जैसे मुंह का कैंसर, हृदय संबंधी बीमारियां, श्वसन रोग आदि के बारे में लोगों को जागरूक करना था। ग्राम प्रधान ने अपने संबोधन में कहा कि तंबाकू केवल शरीर को ही नहीं, पूरे परिवार की खुशियों को भी निगल जाता है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे इस धीमे जहर से खुद को और आने वाली पीढ़ी को बचाएं।कार्यक्रम में उपस्थित ग्रामीणों ने एक स्वर में नशा मुक्त जीवन जीने का संकल्प लिया और धूम्रपान एवं तंबाकू से दूरी बनाए रखने की शपथ ली। कार्यक्रम के अंत में स्वास्थ्य विभाग द्वारा नशामुक्ति से संबंधित पर्चे भी वितरित किए गए।
ग्राम प्रधान ने आश्वासन दिया कि यह केवल शुरुआत है। भविष्य में भी गांव को नशामुक्त बनाने के लिए इसी प्रकार के जन-जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाते रहेंगे।यह पहल न केवल स्वास्थ्य के प्रति चेतना का परिचायक है, बल्कि ग्रामीण समाज को सकारात्मक दिशा में ले जाने की ओर एक अहम कदम भी है।