अमेठीः कंपोजिट विद्यालय में अध्यापकों की लेट लतीफी बनी चर्चा का विषय! दायित्वों के प्रति लापरवाह दिखे बच्चों के भविष्य निर्माता
July 01, 2025
अमेठी। जहां प्रदेश सरकार की नीतियों का असर बच्चों के शिक्षा पर पड़ रहा वहीं कंपोजिट विद्यालय नौगिरवा में कुछ अध्यापकों द्वारा समय से विद्यालय उपस्थित न होकर भी उदासीन रवैया से बच्चों के शिक्षा के भविष्य का खतरा मडरा रहा है बी आर सी भेंटुआ के नाक के नीचे ही संचालित कंपोजिट विद्यालय के अध्यापकों की लेट लतीफी निश्चित ही अपने कार्य के प्रति उदासीनता की पहली सीढ़ी है यह स्थिति निश्चित रूप से बच्चों के दाखिलों पर असर डालता हैं अध्यापकों को समझना होगा कि उनकी उदासीनता से शिक्षा के प्रति सामाजिक माहौल भी खराब होता है आखिर में अध्यापक कब अपने दायित्वों को समझेगे कही न कही आज उसी लापरवाही का नतीजा है कि अध्यापकों के क्रिया कलापों की वजह से अभिभावक अपने बच्चों का दाखिला सरकारी विद्यालय में करवाने से कतराते हैं आज स्थित यह है कि सरकार बच्चों की कम संख्या की वजह से विद्यालयों को मर्जर कर बच्चों की संख्या बढ़ाने के साथ खर्चाओ पर भी पाबंद लगाने में जुटी हैं फिलहाल समाज के लोगों का कहना है कि जब तक अध्यापकों द्वारा अपने दायित्वों को ईमानदारी से निभाने के लिए कृत संकल्प नहीं होगे तो आगे यह स्थिति और भी भयावह होगी संबंधित खण्ड शिक्षा अधिकारी भेंटुआ ने बताया कि आज विद्यालय खुलने का प्रथम दिन और मै थोरा और पिंडोरिया के विद्यालयों को चेक कर रहा था इसलिए कंपोजिट विद्यालय नवगिरवा में अध्यापकों की लेट लतीफी उपस्थिति को समय से संज्ञान नहीं ले पाया लेकिन अब इसको रुटीन चेकअप में लिया जाएगा ।बच्चों की उपस्थिति के संबंध सत प्रतिशत जिम्मेदार अध्यापकों के लिए जिले के बेसिक शिक्षा अधिकारी से लेकर खण्ड शिक्षा अधिकारी तक को क्षेत्र में संचालित विद्यालयों में नियुक्त अध्यापकों की निगरानी के साथ साथ बच्चों की उपस्थिति पर भी विशेष ध्यान देना होगा।