तिलोई: स्कूल का पहला दिन! बच्चों को टीका लगाकर किया स्वागत
July 01, 2025
तिलोई/अमेठी। उत्तर प्रदेश सरकार के आदेशानुसार एवं संजय तिवारी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी-अमेठी के निर्देशानुसार 42 दिन बाद परिषदीय विद्यालय बच्चों के शिक्षण कार्य हेतु खुले।बच्चों का विद्यालय में प्रवेश करने पर प्रधानाध्यापक धीरेन्द्र प्रताप सिंह एवं शिक्षिकाओं ने गुलदस्ता,रोली-चन्दन,व आरती उतार कर, एवं मिष्ठान खिलाकर स्वागत किया गया। प्रथम दिन विद्यालय पहुंचे बच्चे उत्साहित व प्रफुल्लित दिखे।बच्चों को नजदीक के राजकीय नर्सरी में ले जाकर बच्चों को पर्यावरण के सम्बन्ध में जानकारी दी गई। बच्चों को बाग में मौसमी फल आम खिलाया गया। विद्यालय में पर्यावरण की स्वच्छता व शुद्धता एवं विद्यालय परिसर की सौन्दर्यता हेतु गुड़हल का पेड़ लगाकर वृक्षारोपण भी किया गया। विद्यालय में बच्चों के लिए शिक्षिकाओं द्वारा बनायी गयी सेल्फी प्वाइंट आकर्षण का केन्द्र रही। प्रधानाध्यापक धीरेन्द्र प्रताप सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष एवं जिलाध्यक्ष उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ -अमेठी ने समस्त शिक्षिकाओं अमिता जायसवाल,रजिया बानो,शशि कुमारी सिंह,प्राची श्रीवास्तव, सरिता सिंह, पल्लवी श्रीवास्तव, सुचित्रा सती, एवं प्रभा वती- अनुचर के साथ सेवित गांवों भेलाई खुर्द,भेलाई कला,पूरे धरकार,राजापुर एवं मोहनगंज चैराहे पर घर-घर जाकर अभिभावकों से बच्चों को प्रतिदिन समय से विद्यालय भेजने हेतु प्रोत्साहित एवं प्रेरित किया।प्रथम दिन सैकड़ों बच्चे उपस्थित रहे।