बकरी चराने के लिए घर से निकली तीन लड़कियां, पानी से भरे गड्ढे में डूबने से हुई मौत
July 18, 2025
रामपुर जिले के बिलासपुर इलाके में गहरे पानी से भरे गड्ढे में डूबने से तीन नाबालिग लड़कियों की मौत हो गई। पुलिस सूत्रों ने बृहस्पतिवार को बताया कि बिलासपुर थाना क्षेत्र के कोठा जागीर गांव में सुनीता (14), क्रांति (12) और संगीता (12) बुधवार को अपनी बकरियां चराने के लिये घर से निकली थीं। दोपहर करीब 12 बजे गांव के नजदीक रेलवे लाइन के पास चरते समय उनकी बकरियां पानी से भरे गड्ढे में गिर गईं। अपने जानवरों को निकालने की कोशिश में तीनों लड़कियां पानी में उतर गईं और डूब गईं। उन्होंने बताया कि ग्रामीणों ने तुरंत लड़कियों को बाहर निकाला और उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया।
बता दें कि इससे पहले उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों में बिजली गिरने से कुल 14 लोगों की मौत हो गई थी। बारिश के कारण हुई घटनाओं में उत्तर प्रदेश के कई जिलों में 24 घंटे में 14 लोगों की मौत हो गई है। जानकारी के मुताबिक, इन लोगों की मौत बिजली गिरने, डूबने और सांप के काटने सहित विभिन्न घटनाओं में हुई। राहत आयुक्त कार्यालय से प्राप्त रिपोर्ट में इस बात की जानकारी दी गई। कार्यालय ने कहा कि मृतक लोगों के परिजनों को उचित मुआवजा दिया जाएगा। मौत की ये घटनाएं शनिवार रात 8 बजे से लेकर रविवार रात 8 बजे के बीच में रिपोर्ट की गई हैं।