फतेहगंज पश्चिमी/बरेली मुख्यालय से 20 किलो मीटर की दूरी पर नामी स्मैक मंडी फतेहगंज पश्चिमी में स्मैक तस्करी का अवैध कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है तो वहीं स्थानीय पुलिस लगातार स्मैक तस्करों के घरों में दबिशे दे रही है लेकिन स्मैक तस्करों के मुखबिर पुलिस की रस्सी को ढीली कर देते है!
कल दिन मंगलवार को मुखबिर ने सूचना दी रुक्मपुर को जाने वाले पुराने रास्ते पर एक संदिग्ध व्यक्ति खड़ा है यदि आप मौके पर पहुंच जाएं तो आप उस व्यक्ति को पकड़ सकते है, पुलिस ने मुखबिर की बातों पर विश्वाश करते हुए दिए गए पते पर पहुंची, पुलिस को देखकर संदिग्ध व्यक्ति तेज गति से दूसरी तरफ चलने लगा पुलिस ने उसका पीछा कर कुछ कदम की दुरी पर पकड़ लिया! पूछताछ में उसने अपना नाम मुराद अहमद पुत्र मोहम्मद नवी निवासी मोहल्ला सराय वार्ड नंबर 13 बताया। पुलिस ने जब उसकी तलाशी ली तो उसके पास से 117 ग्राम स्मैक बरामद हुई।
पकड़े गए तस्कर ने अपने कस्बे के बड़े तस्कर का नाम कबूला।
पुलिस ने पकड़े हुए स्मैक तस्कर से अवैध स्मैक की जानकारी ली तो बताया!
पकड़े हुए तस्कर मुराद ने बताया कि साहब मैने स्मैक मोनिश पुत्र मेहरुद्दीन निवासी मोहल्ला अंसारी व फैजान उर्फ राजा बाबू पुत्र उस्मान निवासी पुराना कपड़ा बाजार फतेहगंज पश्चिमी से ली थी! साहब दोनों लोगों की बातों में आ गया था! स्मैक को महंगे दामों में बेचकर कुछ मुनाफा कमा लेता हूं!
कस्बे से सभासदी का चुनाव लड़ चुका है वांछित तस्कर मोनिश!
नगर पंचायत का चुनाव एक दिल चस्प चुनाव होता है जहां पर लाखों से लेकर कड़ोड़ो तक रुपए खर्च होते है! थाना प्रभारी सुरेंद्र पाल सिंह ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर एक युवक को उठाया गया जिसके पास से 117 ग्राम स्मैक बरामद हुई स्मैक लेने में दो लोगों के नाम कबूले है। जिसमें दोनों तस्करों को मुकदमा पंजीकृत कर वांछित कर दिया है!
पकड़ने बाली पुलिस टीम मे थाना प्रभारी सुरेन्द्रपाल सिँह उप निरीक्षक पुनीत कुमार,पंकज कुमार, जितेंद्र, लवी कुमार आदि मौजूद रहे ।।