बांदा।जसपुरा ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि महेश निषाद ने क्षेत्र के हर गांव में विकास करवाया है। इसके बाद भी विरोधी उन्हें बदनाम करने का प्रयास कर रहे हैं। ग्रामीणों का हैभी कि कोई एसा गांव नहीं है,जहां सड़क, नाली न बनवाई गई हो फिर विरोधी अनर्गल आलाप कर रहे हैं क्योंकि कुछ विरोधी चुनाव लड़ना चाहते हैं तो अभी से ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि को बदनाम करना शुरू कर दिया है। किसी गांव की सड़के नहीं टूटी है, फर्जी खबरें छपवा के बदनाम कर रहे हैं। ब्लॉक के अंदर जर्जर भवनों व ऑफिसों को ठीक करवा है।नरौली,चंदवारा,बड़ागांव, गलौली,गाजीपुर, आदि दर्जनों गांवों में वाटर कुलर लगवाए हैं,इसके अलावा सी सी रोड ,नाली बनवाई है। खपटिहा खुर्द में आई सीसी का कार्य शुरू है।ब्लॉक सभागार में सुंदरीकरण का काम चालू है।क्षेत्र पंचायत की तरफ से सभी ग्राम विकास अधिकारियों के ऑफिसों में पेंट कराया गया है। विकास का काम लगातार चल रहा है । ग्रामीणों कहना है कि कुछ चाटुकार बदनाम कर रहे है।जिनके मंसूबे कभी कामयाब न होंगे।चाहे जितना जोर लगा ले। चारों तरफ विकास बोल रहा है।शासन के मंशानुसार विकास कार्य करवाए जा रहे है।
!doctype>