बलियाः जेएनसीयू के अंग्रेजी विभाग की तीन छात्र छात्राओं ने यूजीसी नेट की परीक्षा में पीएचडी में प्रवेश के लिए हासिल की सफलता
July 24, 2025
बलिया। जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय के यशस्वी कुलपति प्रो० संजीत कुमार गुप्ता के संरक्षण एवं प्रेरक मार्गदर्शन में अंग्रेजी विभाग के तीन प्रतिभाशाली छात्र व छात्राओं मोहम्मद फैजान, अफसाना परवीन और श्रुति राज तोमर ने यूजीसी नेट की पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण की है। इन सभी होनहार छात्रध्छात्राओं ने अब पीएचडी में एडमिशन के लिए अहर्ता हासिल कर ली है। उनके इस उल्लेखनीय सफलता पर अंग्रेजी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ अजय कुमार चैबे समेत विभाग के सभी सहायक आचार्यों डॉ सरिता पांडेय, डॉ दिलीप मद्धेशिया और डॉ नीरज कुमार सिंह ने प्रसन्नता जाहिर कर अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की है। सभी शिक्षकों ने कहा कि इनकी सफलता अन्य छात्र ध्छात्राओं के लिए प्रेरणास्रोत का कार्य करेंगी।