उन्नाव। उत्तर प्रदेश जल निगम (नगरीय) के अधिकारियों, कर्मचारियों और पेंशनर्स की समस्याओं को लेकर जिले में विरोध तेज हो गया है। जल निगम संघर्ष समिति, जनपद इकाई ने अपनी सात सूत्रीय मांगों को लेकर काली पट्टी बांधकर प्रदर्शन किया और सिटी मजिस्ट्रेट राजीव राज को डीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को संबोधित ज्ञापन दिया।
ज्ञापन सौंपने से पहले जल निगम परिसर में एक सभा का आयोजन हुआ, जिसमें संघर्ष समिति के जनपद संयोजक इंजीनियर सुधाकर श्रीवास्तव ने कहा कि निगम के अधिकारियों, कर्मचारियों और पेंशनर्स को बीते छह महीनों से वेतन और पेंशन नहीं मिली है। इससे सभी को गंभीर आर्थिक संकट से गुजरना पड़ रहा है। परिवार चलाना मुश्किल हो गया है और बच्चों की पढ़ाई, इलाज व अन्य जरूरी खर्चों पर असर पड़ रहा है।
उन्होंने कहा कि संघर्ष समिति बार-बार अपनी मांगों को शासन-प्रशासन के समक्ष रख चुकी है, लेकिन अब तक किसी भी स्तर से कोई सकारात्मक कार्रवाई नहीं की गई है। मांग पत्र में वेतन और पेंशन के भुगतान के साथ-साथ विभागीय ढांचे की मजबूती, सेवानिवृत्त कर्मचारियों के लंबित लाभों का निपटारा, नियमित पदोन्नति, संविदा कर्मचारियों का स्थायीकरण तथा निगम के पुनर्गठन जैसी सात प्रमुख मांगें शामिल हैं।
सभा में प्रमुख रूप से इंजीनियर पुनीत कुमार, इंजीनियर पी.एल. श्रीवास्तव, इंजीनियर राम कुमार, इंजीनियर विनय कुमार सिंह, इंजीनियर जसवंत कुमार, हरी प्रकाश, अश्विनी कुमार मिश्र, जुबेर अहमद, धर्मेश कुमार, श्रीनारायण और संतोष कुमार सहित दर्जनों कर्मचारी मौजूद रहे।