Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

पीलीभीतः राज्यमंत्री ने जल जीवन मिशन की कार्यप्रणाली पर जताई नराजगी! ललौरीखेड़ा क्षेत्र समिति की बैठक में सदस्यों ने उठाई समस्यायें


पीलीभीत। गन्ना विकास एंव चीनी मिले राज्यमंत्री संजय सिंह गंगवार ने आज ललौरीखेड़ा विकास खण्ड कार्यालय सभागार में आयोजित क्षेत्र पंचायत समिति की बैठक में बतौर मुख्य अतिथि हिस्सा लिया। इस मौके पर उन्होनें जल जीवन मिशन के अफसरों को आड़ेहाथो लेते हुए कहा की मिशन के अन्तर्गत ग्रामीण क्षेत्रों जहा सड़के या जमीन खोद कर गढढे बनाये गये उनकों तत्काल दुरूस्त करने का काम किया जाये क्योकि बरसात के दिनों वहा से बच्चों एवं बड़ों का निकलना दुभर हो गया है। उन्होनें चेतावनी देते हुए कहा यदि गढढों को ठीक कराने का काम नही किया गया तो अफसर कार्यवाही के लिए तैयार रहे। उन्होनें बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों से भी कहा की शासन की नीति के अनुसार विद्यालयों के विलीनीकरण की जो योजना चल रही है उसमे भी यदि पास के दो स्कूलों के बच्चों की संख्या पर्याप्त होती है तो वहा समायोजन किया जाना चाहिए। इस मौके पर राज्यमंत्री श्री गंगवार ने कृषि विभाग की ओर से बाजरा बीज की किटे 150 ग्रामीणों को वितरित की।

राज्यमंत्री श्री गंगवार ने क्षेत्र पंचायत समिति के सदस्यों द्वारा उठाई गई समस्याओं के समाधान करने हेतु बैठक में मौजूद अधिकारियों से अलग-अलग सवाल जवाब कियें और समस्याओं के शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिये। उन्होनें कुछ सदस्यों द्वारा राशन कार्ड सम्बन्धी समस्यायें उठाते हुए कहा कि देखा गया है कई जगहों पर सम्पन्न परिवार के लोगो को राशन कार्ड की सुविधा मुहैया कराई जा रही है ऐसी स्थिति में गरीबो को उनके राशन कार्ड न बनने की समस्यायें पैदा हो रही है इसलिए क्षेत्र में इसकी जांच पड़ताल कर ली जाये और जिन सम्पन्न परिवारों के राशन कार्ड बने हुए उन पर नियमानुसार कार्यवाही की जायें और कोई भी पात्र व्यक्ति राशन कार्ड से वंचित न रह पायें। उन्होनें यह भी कहा की क्षेत्र के विकास कार्यो में सरकार पूरी तरह से साथ है अगर कही कोई दिक्कत आ रही है तो उससे अवगत कराया जायें।

क्षेत्र पंचायत समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए ब्लाक प्रमुख अजय सिंह गंगवार ने पिछली कार्य योजना की समीक्षा की और कार्य योजना के तहत जो कार्य अधूरे रह गये है उनकों समय सीमा के भीतर पूर्ण किये जाने के निर्देश दिये। बैठक का संचालन बी0डी0ओ0 लक्ष्मण प्रसाद ने किया।इससे पूर्व राज्यमंत्री श्री गंगवार के समिति बैठक में पहुचने पर ललौरीखेड़ा ब्लाक प्रमुख अजय ंिसह गंगवार सहित अन्य सदस्यों ने उनको बुके देकर स्वागत किया। समिति बैठक में गन्ना समिति चैयरमेन दिग्विजय सिंह, ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि अपूर्व सिंह, भाजपा जिला महामंत्री दिनेश पटेल, क्षेत्र पंचायत सदस्य सुमित, धर्मपाल, तोताराम, सत्यपाल, अश्वनी, विजयपाल, कुलदीप, ग्राम प्रधान संघ के अध्यक्ष शरद, ग्राम प्रधान चूड़ामणि, परमेश्वरी, रामपाल, अनिल राजासहित क्षेत्र के अन्य ग्राम प्रधान एवं समिति सदस्यगण मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |