पीलीभीत। बरखेड़ा विधानसभा क्षेत्र के करनापुर गांव में बुधवार सुबह उस समय अफरा-तफरी मच गई जब खेतों के पास एक बाघ को टहलते हुए देखा गया। बाघ की मौजूदगी की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों में दहशत फैल गई और उन्होंने तत्काल प्रशासन व जनप्रतिनिधियों को सूचना दी।घटना की गंभीरता को देखते हुए बरखेड़ा से विधायक महामंडलेश्वर स्वामी प्रवक्तानंद स्वयं मौके पर पहुंचे। उनके साथ गजरौला पुलिस टीम और वन विभाग के अधिकारी भी करनापुर गांव पहुंचे। विधायक ने खेतों व आसपास के इलाकों का पैदल निरीक्षण किया और ग्रामीणों से बाघ की गतिविधियों से संबंधित जानकारी ली।ग्रामीणों ने बताया कि बीते कुछ दिनों से क्षेत्र में जानवरों की असामान्य हरकतें देखी जा रही थीं, जिससे उन्हें किसी हिंसक वन्यजीव की आशंका थी। अब बाघ के देखे जाने से उनकी चिंता और बढ़ गई है।
उन्होंने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि उनकी सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है और यदि आवश्यकता पड़ी तो बाघ को पकड़ने के लिए विशेष रेस्क्यू टीम भी भेजी जाएगी।इसके अतिरिक्त विधायक ने वन विभाग को निर्देशित किया कि ग्रामीणों को बाघ से बचाव, आपात स्थिति में क्या करें, इस विषय पर जागरूक किया जाए। साथ ही क्षेत्र में चेतावनी संकेतक, अलर्ट सिस्टम और सुरक्षा संकेत लगाए जाएं।
ग्रामीणों ने भी प्रशासन से अपील की कि बाघ की गिरफ्तारी या सुरक्षित रेस्क्यू की जल्द से जल्द व्यवस्था की जाए, ताकि वे भयमुक्त होकर खेतों में कार्य कर सकें।
करनापुर गांव में बाघ की चहल कदमी ने जहां दहशत का माहौल पैदा किया है, वहीं प्रशासन की त्वरित सक्रियता और विधायक की पहल से ग्रामीणों को कुछ राहत अवश्य मिली है। अब सभी की नजरें वन विभाग की कार्रवाई पर टिकी हैं।
विधायक स्वामी प्रवक्तानंद ने घटना को अत्यंत गंभीर बताते हुए संबंधित अधिकारियों को कई आवश्यक निर्देश दिए जिसमें उन्होंने कहा क्षेत्र में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया जाए,रात्रि गश्त बढ़ाई जाए और ग्रामीणों को सतर्क रखा जाए,वन विभाग विशेष निगरानी दल तैनात करे,सीसीटीवी कैमरे, ट्रैप कैमरे व निगरानी उपकरण लगाए जाएं।