बीसलपुरः प्राथमिक विद्यालय के पास जर्जर बिजली का पोल बना हादसे की आशंका! विद्युत विभाग की लापरवाही से झुका खड़ा है पोल, ग्राम प्रधान और मानवाधिकार संगठन ने जताई चिंता
July 12, 2025
बीसलपुर। विद्युत उपकेंद्र से महज 500 मीटर की दूरी पर स्थित प्राथमिक विद्यालय के पास एक जर्जर विद्युत पोल बड़ा हादसा निमंत्रण दे रहा है। लोहे का यह पोल निचले हिस्से से पूरी तरह गल चुका है और एक तरफ झुका हुआ खड़ा है, जिसे अस्थायी रूप से एक टूटे सीमेंट पोल से सहारा दिया गया है।ग्राम प्रधान अजय सिंह ने कई बार विद्युत विभाग के अधिकारियों से इस पोल को बदलने की मांग की, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। राष्ट्रीय मानवाधिकार प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया के जिला अध्यक्ष दीपक गुप्ता ने भी बिलसंडा उपखंड अधिकारी को इस बाबत सूचना दी है, बावजूद इसके पोल बदला नहीं गया।स्थानीय लोगों का कहना है कि स्कूल के पास इस तरह की लापरवाही बच्चों और राहगीरों के लिए जानलेवा साबित हो सकती है, लेकिन विद्युत विभाग अनदेखी कर रहा है। ग्रामीणों ने शीघ्र कार्रवाई की मांग की है।