बीसलपुरः करंट लगने से महिला बेहोश, जिला अस्पताल रेफर! मोटर का तार जोड़ते समय लगा करंट, परिजनों ने 108 एंबुलेंस से पहुंचाया अस्पताल
July 12, 2025
बीसलपुर। नगर के गांव सितारगंज नवदिया निवासी जावित्री (45) पत्नी राजेश कुमार उस समय करंट की चपेट में आ गईं जब वह पानी की मोटर चलाने के लिए वायरिंग कर रही थीं। हादसे में महिला बेहोश होकर गिर पड़ीं।परिजनों ने बताया कि महिला मोटर के तार को बोर्ड में लगा रही थी और दूसरा तार हाथ से पकड़कर सीधा कर रही थीं, तभी उन्हें जोरदार झटका लगा। आनन-फानन में परिजनों ने 108 एंबुलेंस को सूचना दी और महिला को नगर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया।