Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

गौतमबुद्ध नगर में किसानों का प्रदर्शन, कई इलाकों में बुधवार को रहेगा रूट डायवर्जन


गौतमबुद्ध नगर में एक बार फिर किसानों का प्रदर्शन है। इसके चलते जिले के कई इलाकों में बुधवार को ट्रैफिक का रूट डायवर्जन किया गया है। बुधवार के दिन लोगों काफी मुश्किलें हो सकती हैं। ट्रैफिक पुलिस ने संयुक्त किसान मोर्चा के प्रदर्शन को देखते हुए लोगों को वैकल्पिक रूट अपनाने के लिए एडवाइजरी जारी की है।

गौतमबुद्ध नगर पुलिस के मुताबिक, बुधवार को कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर अन्तर्गत नोएडा और ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में संयुक्त किसान मोर्चा के आहवान पर किसानों द्वारा धरना/प्रदर्शन/ महापंचायत का आयोजन किया जाना प्रस्तावित है। इसके चलते नोएडा/ग्रेटर नोएडा में रूट डायवर्जन किया गया है।

हरौला बारात घर सैक्टर 05, ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण, जीरो प्वाईन्ट, गलगोटिया अंडरपास, सलारपुर अंडरपास, जेपी स्पोर्टस गेट के सामने, साबौता अण्डरपास एवं ग्राम शाहदरा सैक्टर 142 नोएडा आदि स्थानों पर आमजन सुलभ एवं सुचारू यातायात व्यवस्था उपलब्ध कराये जाने के लिए वाहनों का डायवर्जन किया गया है।

डायवर्जन के समय आपातकालीन वाहनों को सकुशल अपने गंतव्य स्थानों पर भेजा जाएगा। यातायात पुलिस ने कहा कि कृपया असुविधा से बचने के लिए वैकल्पिक मार्गो का प्रयोग करें। यातायात संबंधी समस्या होने पर हेल्पलाइन नंबर 9971009001 पर संपर्क कर सकते हैं।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |