Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

बारिश आई-कहर लाई! बेंगलुरु में देखते ही देखते लोगों के ऊपर गिर गया पेड़


कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में हुई तेज बारिश ने शहर में अफरा-तफरी मचा दी. दोपहर के समय अचानक मौसम बदला और तेज हवाओं के साथ जोरदार बारिश शुरू हो गई. इस दौरान शहर के एक व्यस्त इलाके में एक पुराना और बड़ा पेड़ जड़ से उखड़कर सड़क किनारे खड़ी गाड़ियों पर आ गिरा. इस घटना का पूरा वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया.

पेड़ गिरने की वजह से वहां मौजूद एक ऑटो चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. वह ऑटो में बैठा हुआ था, तभी पेड़ उसके ऊपर आ गिरा. स्थानीय लोगों ने तुरंत घायल ड्राइवर को बाहर निकाला और नजदीकी अस्पताल पहुंचाया. जहां उसका इलाज जारी है और डॉक्टरों के मुताबिक उसकी हालत अब स्थिर है.

पेड़ गिरने से तीन कारें, दो ऑटो और एक बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं. मौके पर मौजूद लोगों ने हादसे का वीडियो भी बनाया जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कैसे अचानक पेड़ गिरता है और लोग घबरा कर इधर-उधर भागने लगते हैं.

घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड, पुलिस और नगर निगम की टीमें मौके पर पहुंचीं और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया. क्रेन और आरे की मदद से पेड़ को काटकर हटाया गया और मलबा साफ किया गया. करीब दो घंटे की कड़ी मेहनत के बाद ट्रैफिक सामान्य हो पाया. स्थानीय निवासियों का कहना है कि यह पेड़ काफी पुराना था और कई बार इसकी शाखाएं गिर चुकी थीं. इसके बावजूद नगर निगम की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं की गई थी.

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |