अमेठीः पौधरोपण पुण्य का कार्य, इसमें खुद ही लोगों को अपनी जिम्मेदारी निभानी चाहिए-नोडल अधिकारी
July 08, 2025
अमेठी। वृक्षारोपण अभियान को सफल बनाने के लिए शासन द्वारा नामित नोडल अधिकारी/आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग उत्तर प्रदेश श्री राजेश कुमार ने कल कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी संजय चैहान, पुलिस अधीक्षक अपर्णा रजत कौशिक, मुख्य विकास अधिकारी सूरज पटेल सहित अन्य अधिकारियों के साथ बैठक कर वृक्षारोपण महा अभियान 2025 की तैयारियों की समीक्षा किया एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक में प्रभागीय वनाधिकारी रणवीर मिश्रा ने बताया कि वृक्षारोपण महा अभियान को लेकर हमारी तैयारियां पूरी हैं सभी विभागों द्वारा अपने लक्ष्य के सापेक्ष गढ्ढों की खुदाई का कार्य पूर्ण कर लिया गया है जनपद में वन विभाग की 28 पौधशालाएं हैं जिनमें विभिन्न प्रजातियों के 62.41 लाख पौधे उपलब्ध हैं उद्यान विभाग द्वारा अपनी पौधशाला से ही पौधारोपण कराया जाएगा। विभागों द्वारा निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष पौधशालाओं से पौध उठान का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि वृक्षारोपण महा अभियान के अंतर्गत मुख्य कार्यक्रम विकासखंड सिंहपुर के रतवलिया मंझार वन भूमि पर किया जाएगा। उन्होंने कहा कि वृक्षारोपण महा अभियान के अंतर्गत गत वर्षो की भांति इस वर्ष भी विशिष्ट वनों की स्थापना कराई जाएगी जिसमें अटल वन, एकता वन, ऑक्सी वन, गोपाल वन, त्रिवेणी वन, शौर्य वन, पवित्र धारा वन शामिल होंगे इसके लिए भूमि का चयन किया जा चुका है। ेबैठक में जिलाधिकारी ने नोडल अधिकारी को आश्वस्त करते हुए कहा कि आपके द्वारा जो भी निर्देश दिए गए हैं उनका संबंधित अधिकारियों से अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित करते हुए वृक्षारोपण अभियान को सफल बनाया जाएगा। उन्होंने बताया कि जनपद में इंडस्ट्रीज के द्वारा वृहद स्तर पर वृक्षारोपण कराया जा रहा है।