संग्रामपुर: स्वास्थ्य कैंप लगाकर किया गया टीकाकरण कार्यक्रम
July 09, 2025
संग्रामपुर/अमेठी। नियमित टीकाकरण अभियान के तहत संग्रामपुर क्षेत्र में 13 उप स्वास्थ्य केंद्र के तहत 13 गांव में स्वास्थ्य कैंप लगाकर टीकाकरण किया गया संग्रामपुर क्षेत्र के पूरे भिच्छू मजरा धोए,तिहैतनपुर मजरा संग्रामपुर कनू टिकरन मजरा भवसिंहपुर सहित 13 गांव में टीकाकरण किया गया। एएनएम,आशा बहू, आंगनबाड़ी, स्वास्थ्य सखी टीम जो गांव बीच एक सुनियोजित व सुनिश्चित स्थान पर कैम्प लगाकर टीकाकरण किया जा रहा है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र संग्रामपुर प्रभारी डॉ संतोष सिंह ने बताया कि माह के प्रथम बुधवार को स्वास्थ्य टीम उप स्वास्थ्य केन्द्र पर कैम्प लगाकर टीकाकरण करती है और बुधवार के दिन गांव में सुनिश्चित स्थान गांव के बीच कैम्प लगाकर टीकाकरण करती है।इस अभियान में गर्भवती महिला, नवजात शिशु,से बाल्यावस्था तक के शिशुओं को टीका लगाकर लाभार्थियों किया जाता है।