तिलोईः युवक ने की फांसी लगाकर आत्महत्या
July 09, 2025
तिलोई/अमेठी। कोतवाली मोहनगंज अंतर्गत मत्तेपुर गांव में बुधवार सुबह एक 20 वर्षीय युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी के फंदे से लटका हुआ मिला। मृतक की पहचान आशीष मौर्या पुत्र हरिश्चंद्र मौर्या के रूप में हुई है। ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची मोहनगंज पुलिस ने शव को फंदे से उतरवाकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।बताया जा रहा है कि आशीष अपने घर में अकेला रहता था, जबकि उसके माता-पिता और दो भाई रोजी-रोटी की तलाश में जालंधर (पंजाब) में रहते हैं। बेटे की मौत की खबर मिलते ही परिजन मत्तेपुर गांव पहुंचे और बेटे के शव को देख कर बदहवास हो गए। गांव में शोक की लहर फैल गई।पुलिस सूत्रों के अनुसार, शव घर के अंदर एक बांस के सहारे लटका हुआ पाया गया। प्रारंभिक जांच में आत्महत्या की आशंका जताई जा रही है, लेकिन मौत के कारणों को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं है।प्रभारी निरीक्षक राकेश सिंह ने बताया कि, ष्शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। अभी तक मृतक के परिजनों की ओर से कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। तहरीर मिलने पर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी। मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है।ष्फिलहाल पुलिस आत्महत्या और अन्य संभावित कारणों की जांच में जुटी है। ग्रामीणों से भी पूछताछ की जा रही है ताकि घटना के पीछे की सच्चाई सामने आ सके।