संग्रामपुर:गांव गांव गली गली वृक्षारोपण की लहर चली
July 09, 2025
संग्रामपुर/अमेठी। बुधवार को जिले में वृक्षारोपण को लेकर एक लहर चली है।वृक्षारोपण को लेकर भारत सरकार के तहत चल रहे सभी विभाग( ग्रामीण अंचल) मे पौध लगाए गए हैं। इस कार्यक्रम में राजनीतिक पार्टी समाज सेवी पीडब्ल्यूडी विभाग, स्वास्थ्य विभाग, पंचायती राज, विद्यालय, महिला बाल विकास, पुलिस विभाग सहकारिता कृषि सहित अन्य विभाग के लोगों ने भी वृक्षारोपण किया। वृक्षारोपण में पीपल, पाकड़, बरगद,आम, अमरुद, आंवला,नींबू,अनार,नीम, सहित कई प्रकार के पौधों का रोपण किया गया। संग्रामपुर क्षेत्र में पीडब्ल्यूडी विभाग के जे ई रजा खान की देखरेख में पुन्न पुर - विशेषरगंज मार्ग पर खेला गांव के समीप व अमेठी - किठावर मार्ग पर बड़गांव के पास लगभग 400 पौधे का रोपड़ किया गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र संग्रामपुर में डॉक्टर संतोष सिंह की अगुवाई में अस्पताल परिसर में पीपल, पाकड़ बरगद कुछ फलदार पौध लगाए गए। संग्रामपुर विकास खंड के खंड विकास अधिकारी संग्रामपुर शिवपूजन भारतीय की अगुवाई में भवसिंहपुर,कसारा जल सरोवर के पास वृक्षारोपण किया गया।थाना संग्रामपुर प्रभारी बृजेश सिंह ने थाना परिसर में अनार का पौधा लगाया। पर्यटक विभाग द्वारा कालिकन धाम में छाया दार पौधे का रोपड़ किया गया।कृषि विभाग के राम केदार की अगुवाई मे खेतों के किनारे पौध लगाए गये। ग्रामसभा जरौटा प्रधान मंशाराम मिश्रा की अगुवाई में सैकड़ो पौध अमृतसरोवर पर रोपित किए गए। सीडीपीओ रूपेश कुमार ने प्राथमिक विद्यालय जिरहा में पौध रोपण किया।खंड शिक्षा अधिकारी संग्रामपुर शशांक मिश्रा की अगुवाई में दर्जनों प्राथमिक विद्यालय में पौध रोपण किया गया। भूमि संरक्षण विभाग अधिकारी संदीप कुमार ने बताया कि संग्रामपुर क्षेत्र के सरैया बड़गांव के भूमि संरक्षण विभाग द्वारा बनाए गए तालाब पर विभाग द्वारा वृक्षारोपण किया गया। सरैया बड़गांव प्रधान प्रदीप कुमार सिंह उर्फ सोनू सिंह की अगुवाई में अमृत सरोवर पर पौध रोपण किया गया।वन विभाग अधिकारी संग्रामपुर से जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया कि करीब 1 लाख पौधे विभाग द्वारा लगाया गया वहीं अन्य विभाग की सहभागिता करीब 1 लाख पौधों की रही ।इस कार्यक्रम में सफल सहभागिता देने वाले ब्लाक प्रमुख संग्रामपुर प्रतिनिधि जितेंद्र सिंह, बीडीओ शिव पूजन भारतीया,जेई आर एस विनोद सिंह, डॉ संतोष सिंह, रूपेश कुमार, शशांक मिश्रा, बृजेश सिंह,सभी प्रधान व पीडब्ल्यूडी , कृषि, विभाग शामिल है।